Sonbhadra Toilet Scam: सोनभद्र (Sonbhadra) जिले के टेढ़ा ग्राम पंचायत में शौचालय (Toilet) घोटाला मामले में घोटालेबाजों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. ग्रामीणों को उम्मीद है कि डीएम चंद्र विजय सिंह 53 शौचालयों के धन गबन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे. ग्रामीणों का कहना है कि वे पिछले दो साल से घोटाला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की फरियाद लगा रहे हैं और अब इसकी शिकायत डीएम से की गई है जिन्होंने हाल ही में गांव का दौरा किया है.


शिकायतकर्ता अमरनाथ यादव ने बताया कि इस मामले में कई बार ब्लॉक के अधिकारियों से लेकर डीपीआरओ, पहले के जिलाधिकारी, मुख्यमंत्री को रजिस्टर्ड डाक से पत्र लिखा है इसके अलावा दर्जनों बार 'तहसील समाधान दिवस' में फरियाद लगाई. कुल 60-65 बार शिकायत की लेकिन शौचालय के धन का गबन करने वाले सचिव पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. अमरनाथ यादव ने बताया कि गांव में एक साल पहले डीपीआरओ आए थे तो उन्होंने इस मामले में एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई की बात कही थी लेकिन उसके बाद उन्होंने मामले को दबा दिया.


पंचायत सचिव पर ग्रामीणों ने लगाए गंभीर आरोप
अमरनाथ यादव ने बताया कि जब भी तहसील दिवस पर इसको लेकर शिकायत की जाती तो हर बार कोई न कोई बहाना बनाया जाता, कभी कहा जाता कि जल्द शौचालय बना दिया जाएगा, कभी कहा जाता कि अभी बजट नहीं है. उन्होंने बताया कि इस मामले में वह दो बार डीपीआरओ से उनके कार्यालय में भी मिले हैं वहां केवल अश्वासन मिला लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. टेढ़ा गांव के शिकायतकर्ताओ पशुराम, राजेंद्र, श्रवण कुमार और हरि यादव ने बताया कि हम लोगों के नाम से शौचालय का पैसा आया था. शौचालय के पैसे ले लिए गए लेकिन उसे नहीं बनाया गया और रिपोर्ट में शौचालय बन गया दिखाया गया है. गांव के सचिव दबंग हैं और चबूतरा बनाए बिना ही पैसे रिलीज करवा लिए थे.


ये भी पढ़ें -


Ayodhya: शिवपाल यादव की मौजूदगी में सपा कार्यकर्ताओं में मारपीट, पूर्व MLC अस्पताल में भर्ती