Sonbhadra News: सोनभद्र जिले के रायपुर थाना क्षेत्र के खलियारी गांव में अचानक बैंड बाजा लेकर बारात निकली तों सभी गांव के लोग अचंभित हो गए. गांव के लोग घरों से बाहर आकर देखा तों दूल्हे के जगह पर दुल्हन बारात ले कर आयी है. दुल्हन एक घर में घुसने लगी तब घर मामाला समझ में आया कि दुल्हन अपने प्रेमी के घर आयी है. शादी का झांसा देकर दुल्हन के साथ प्रेमी शारीरिक शोषण करता था. 


प्रेमिका दुल्हन के हंगामे पर घर वालों ने डायल 112 पुलिस को बुला दिया. मौके पर पहुंची रायपुर पुलिस ने दुल्हन विवाहिता को समझाने की कोशिश की. लेकिन वह घर से बाहर जाने को तैयार नहीं हुई. बाद में पुलिस ने युवक और दोनों पक्षों से प्रबुद्ध लोगों को थाने बुलाकर पंचायत की कोशिश में जुटी रही.


प्रेमिका पहले से तीन बच्चों की मां
पहले से शादीशुदा और तीन बच्चों की मां को बैंड-बाजे के साथ बारात लेकर अपने प्रेमी के घर पहुंच गई. प्रेमिका उसके साथ शादी की जिद करने लगी थी. विवाहिता का कहना था कि युवक नौ साल से उसके साथ संबंध में है, शादी का झांसा देकर उसका उत्पीड़न करता रहा और फिर वीडियो बनाकर पति को भेज दिया. इससे उसका परिवार टूट गया. अब युवक सार्वजनिक रूप से शादी करते हुए उसे अपनाए. दुल्हन के जोड़े में सज-धजकर पहुंची विवाहिता के साथ बड़ी संख्या में अन्य लोग भी थे.


साल 2014 में दोनों आए थे संपर्क में
क्षेत्र के ही सूअरसोत गांव निवासी विवाहिता बिभा जयसवाल के मुताबिक वर्ष 2014 में उसका संबंध युवक से हुआ था. दोनों नजदीक आए और फिर उनमें प्रेम संबंध हो गया. युवक ने विंध्याचल में उसके साथ शादी भी रचाई और शारीरिक संबंध बनाए.इसी बीच धोखे से उसका वीडियो बना लिया और उसे पति व भाई को भेजने की धमकी देकर उत्पीड़न करने लगा. युवक की हरकत से उसका घर टूट गया. अब वह उसके पास आई है तो युवक संदीप शादी से इंकार कर रहा है. पिछले 25 दिनों से वह न्याय के लिए भटक रही थी.


प्रेमिका के आते ही युवक हुआ फरार
प्रेमिका ने पहले रायपुर थाने में प्रार्थना पत्र दिया. सुनवाई न होने पर एसपी से शिकायत की. वहां से कार्रवाई का आश्वासन मिला. वह बैंड बाजा के साथ दुल्हन बनकर युवक संदीप के घर पहुंची और सीधे अंदर भी प्रवेश कर गई. बताते हैं कि विवाहिता के पहुंचते ही युवक कहीं फरार हो गया. बड़ी संख्या में लोग वहां जुट गए.


ये भी पढ़ें: OBC आरक्षण के मुद्दे पर अनुप्रिया पटेल के आरोपों को योगी सरकार ने किया खारिज, दिया ये जवाब