Sonbhadra News: सोनभद्र (Sonbhadra) में जमीनी विवाद को लेकर हुए खूनी विवाद में एक महिला की मौत हो गई है. साथ ही इस हमले में पिता और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. उनको इलाज अस्पताल में भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए किया रेफर कर दिया. पुलिस ने दर्जनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें बनाई गई हैं.


सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस ने मिली शिकायत के आधार पर दर्जनों लोगों पर क्रिमिनल लॉ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. जमीनी विवाद कई दिनो से चल रहा था, इसको लेकर दोनों पक्ष पहले भी कई बार झगड़ चुके हैं. 


क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह मामला रॉबर्ट्सगंज कोतवाली थाना के नौगांव खुर्द गांव का है. यहां के रहने वाले रामनरेश बियार को प्रधानमंत्री आवास मिला था, जिसका निर्माण 80 प्रतिशत हो चुका था. विपक्षी द्वारा इस पर स्टे करा लिया गया था, जिससे निर्माण कार्य रूक गया था. इसी को लेकर जब मां बेटे दोनो बात कर रहे थे तभी ट्रैक्टर पर दर्जनों लोग लाठी डंडे, टंगारी गड़ासे से लैस होकर आये और मां और बेटे पर हमला कर दिया. बीच बचाव मे पिता और भाई भी पहुंचे, उन पर भी सभी ने हमला कर दिया. 


हमले मे महिला की मौके पर ही मौत हो गयी. पिता और बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. जमीनी विवाद कई दिनो से चल रहा था, इसको लेकर दोनों पक्ष पहले भी कई बार झगड़ चुके हैं. यह मामला कोर्ट मे चल रहा है. 


पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह ने बताया कि जमीनी विवाद मे दो पक्षों में लाठी-डंडे, टंगारी से ट्रैक्टर से लैस होकर दर्जनों लोगों ने हमला कर दिया जिसमें एक महिला की मौत हो गयी और दो लोग घायल हो गए हैं. आरोपियों के खिलाफ हत्या और क्रिमिनल लॉ एक्ट मे मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: सपा विधायक का दावा- अखिलेश यादव होंगे देश के अगले प्रधानमंत्री, हैरान करने वाला समीकरण बताया