विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर रोलर स्केटिंग कर वाराणसी से लखनऊ जा रही टीम, सोनी चौरसिया कर रही नेतृत्व
विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर भारत पर्यटन विभाग ने कार्यक्रम का आयोजन कर स्केटिंग रैली का आयोजन किया. इसके तहत 35 सदस्य की एक टीम वाराणसी से लखनऊ तक 325 किलोमीटर रोलर स्केटिंग रैली करेंगे.
विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन मंत्री ने कोरोना के जल्द से जल्द खत्म होने और टूरिज्म को फिर से पटरी पर आने की प्रार्थना की. विश्व पर्यटन दिवस पर वाराणसी से लखनऊ तक 325 किलोमीटर रोलर स्केटिंग रैली करते हुए 35 सदस्य रोलर स्केटर स्केटिंग करते हुए लखनऊ तक गए. इसका नेतृत्व स्केटिंग करते हुए कथक नृत्य में सबसे ज्यादा समय तक नृत्य करके विश्व रिकॉर्ड बनाने वाली सोनी चौरसिया कर रही हैं.
6 दिनों में लखनऊ पहुंचेगी स्केटिंग रैली
यह स्केटिंग रैली जौनपुर, बदलापुर, सुल्तानपुर, जगदीशपुर, हैदरगढ़ के लगभग 200 से ज्यादा गांवों से होते हुए 6 दिनों में लखनऊ पहुंचेगी, जहां पर यह स्केटिंग रैली खत्म होगी. रैली में शामिल सभी लोग बेहद उत्साहित हैं. यहां आए सभी लोगों का माथे पर तिलक करके स्वागत किया गया और स्केटिंग रैली में शामिल सभी लोग भारत माता की जय, हर हर महादेव के जयघोष के साथ रवाना हुए. सभी की सुरक्षा के लिए जिला प्रशासन की तरफ से एस्कॉर्ट टीम साथ में चल रही है साथ ही स्वास्थ्य संबंधी किसी भी समस्या को दूर करने के लिए कुशल डॉक्टरों की मेडिकल टीम भी साथ में चल रही है.
विश्व पर्यटन दिवस पर भारत पर्यटन विभाग ने आयोजित किया कार्यक्रम
प्रदेश सरकार के पर्यटन और धर्मार्थ कार्य मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव में भारत सरकार की तरफ से बहुत से कार्यक्रम किए जा रहे हैं. इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने शहीदों और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को देश की सेवा में कार्य करने वाले लोगों के बारे में देश की जनता को बताया जा रहा है. वहीं विश्व पर्यटन दिवस पर भारत पर्यटन विभाग की तरफ से यह कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसके लिए उन्होंने पर्यटन विभाग को बधाई दी.
पर्यटन और धर्मार्थ कार्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने कहा 'मैं पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी लोगों को शुभकामना देता हूं और ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि कोरोना की महामारी समाप्त हो जाए और टूरिज्म फिर से पटरी पर आए, इसकी भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करता हूं.'
टूरिज्म के प्रति सभी लोगों को जागरूक करेगी टीम
वाराणसी के जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने कहा कि वाराणसी में विश्व पर्यावरण दिवस को बड़े ही उत्साह के साथ मनाया जा रहा है. इसी के तहत वाराणसी से लेकर लखनऊ तक स्केटिंग पर कुछ लोग जाएंगे और टूरिज्म के प्रति सभी लोगों को जागरूक करते हुए यह लोग लखनऊ पहुंचेंगे.
जिला प्रशासन की तरफ से पर्यटन विभाग को पूरा सहयोग दिया गया है और जिला प्रशासन की तरफ से स्वास्थ्य और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम इन रोलर स्केटरों के लिए किया गया है. वाराणसी से ट्रैफिक पुलिस की टीम इन्हें जौनपुर के बॉर्डर पर छोड़ेगी. उसके बाद यह टीम जिस जिले में जाएगी वहां के जिला प्रशासन की तरफ से पुलिस द्वारा उन्हें सुरक्षा और एस्कॉर्ट दिया जाएगा. इनके साथ पर्यटन विभाग के भी लोग कोऑर्डिनेशन करने के लिए साथ जा रहे हैं जो पूरा ध्यान रखेंगे.
वाराणसी से लखनऊ तक रोलर स्केटिंग टीम का नेतृत्व करने वाली वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी सोनी चौरसिया ने विश्व पर्यटन दिवस पर सभी को शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि हम लोग 6 दिन में लखनऊ पहुंचेंगे, सोनी ने कहा कि आज के दिन इसे करने से ज्यादा अच्छा दिन और कोई नहीं हो सकता. इसलिए हम लोगों ने इसे करने का मन बनाया. हम भारत सरकार द्वारा किए जा रहे कई कार्यक्रमों को एक साथ लेकर इस रोलर स्केटिंग रैली के माध्यम से सब को जागरूक करने के लिए चल रहे है.
इसे भी पढ़ेंः
UP Election 2022: यूपी चुनाव के लिए BJP ने चार लेयर में बनाई 'टीम सुपर-30', जानें- किसे मिली जगह