Sonia Gandhi News: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष और संसदीय दल की नेता सोनिया गांधी ने बुधवार को राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन कर दिया है. फिलहाल वह उत्तर प्रदेश स्थित रायबरेली से कांग्रेस की लोकसभा सांसद हैं. सोनिया द्वारा राज्यसभा के लिए नामांकन करने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि अब वह रायबरेली लोकसभा सीट से आगामी चुनाव में भागीदार नहीं होंगी.


सोनिया गांधी के इस फैसले पर जयंत चौधरी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता रोहित अग्रवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. रोहित अग्रवाल ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि गांधी परिवार डर गया है. उन्होंने कहा कि अब तो कांग्रेस में कुछ बचा ही नहीं है. 


रालोद नेता ने किया कांग्रेस पर हमला


रालोद नेता ने गांधी परिवार के डरने का दावा करते हुए लिखा- 'अगर गांधी परिवार रायबरेली लड़ने से डर गया तो अब कांग्रेस में क्या बचा है? सोनिया गांधी राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन करेंगी.'



रालोद नेता का ये बयान ऐसे समय में आया है जब रालोद इंडिया गठबंधन को छोड़कर एनडीए में शामिल हो गई है. रालोद के जाने के बाद यूपी में इंडिया गठबंधन को करारा झटका लगा है. वहीं दूसरी तरफ सपा और कांग्रेस के बीच अब तक सीटों को लेकर बातचीत फाइनल नहीं हो पाई है. वहीं चुनाव से पहले अब सपा के अंदर की कलह भी सबके सामने आ गई है. स्वामी प्रसाद मौर्य नाराज है तो अपना दल कमेरवादी पार्टी की पल्लवी पटेल के भी गठबंधन से बाहर होने के आसार बन रहे हैं. 


लोकसभा चुनाव से पहले एनडीए का मुकाबला करने के लिए तमाम विपक्षी दलों मिलकर इंडिया गठबंधन बनाया था. इस गठबंधन की तीन बार बैठक भी हुई लेकिन चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है गठबंधन बिखरता जा रहा है. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी ने अकेले चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. तो वहीं नीतीश कुमार एनडीए में शामिल हो गए. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के साथ भी कुछ ठीक नहीं हैं तो सपा और कांग्रेस में भी सीटों का फॉर्मूला नही बन पाया है. 


श्री बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने का हुआ एलान, बसंत पंचमी पर हुआ तीन महीने बाद के तारीख की घोषणा