Wrestlers Protest News: भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पहलवानों का आंदोलन तेज होता जा रहा है. इस क्रम में आज रविवार (4 जून) को हरियाणा में सोनीपत जिले के मुंडलाना गांव में एक महापंचायत का आयोजन हुआ. इस महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन(चढ़ूनी) के अध्यक्ष गुरुनाम सिंह चढ़ूनी, पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक, रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी समेत कई किसान नेता और खापें मौजूद रहीं. इसके अलावा इस पंचायत में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद भी पहुंचे जहां उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला.
भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने सोनीपत महापंचायत के मंच से सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वो बेटियां जिन्होंने देश का नाम रोशन किया वो 28 मई को जब महिला पंचायत के लिए निकलीं तो किस तरह से गुंडों जैसा बर्ताव उनके साथ हुआ और सरकार ने हमारी पगड़ी का तमाशा देखा. इसके साथ ही चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हमें बेइज्जत किया दिल्ली से, उस अपमान को हम नहीं भूले हैं. इससे पहले पहलवानों के समर्थन में भीम आर्मी चीफ ने ट्वीट कर लिखा था-"यौन शौषण के खिलाफ संघर्ष करते हुएं बेटियों को 45 दिन हो गए पर हमारे मज़बूत प्रधानमंत्री मोदी जी अभी तक चुप हैं! क्या प्रधानमंत्री जी तक इन बेटियों की आवाज़ पहुंची नही या अपराधियों के सामने कुछ बोलने की हिम्मत नही कर पा रहे? जो अन्याय देख कर बोल नही पा रहे वो न्याय क्या देंगे."
वहीं सोनीपत महापंचायत में भारतीय किसान यूनियन(चढूनी) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चढूनी ने मंच से कहा कि आज दोषी संसद में बैठा है और जिनको संसद में होना चाहिये वे सड़क पर हैं. इस व्यवस्था को बदलने की जरूरत है. ये व्यवस्था दो तरीके से बदली जायेगी- एक सड़क की लड़ाई और दूसरी संसद की लड़ाई. कमेरा कमेरे को वोट देगा लुटेरों को नहीं. इसके अलावा पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने पहलवानों के समर्थन में कहा कि "किसान आंदोलन जब चल रहा था 4 महीने इन्होंने कोई बात नहीं की. जब मैं बात करने पहुंचा तो सरकार ने कहा कि ये लोग ऐसे ही वापस चले जाएंगे, लेकिन प्रधानमंत्री को किसानों के सामने झुकना पड़ा वैसे ही ये बेटियों के सामने भी झुकेंगे."