कानपुर. बीते साल हुए बिकरू कांड की वजह से चर्चा में रहा यूपी का कानपुर जिला फिर सुर्खियों में है. दरअसल जिले में युवा अवैध हथियारों की तरफ तेजी से आकर्षित हो रहे हैं. कानपुर का एक युवक सोशल मीडिया पर खुलेआम देशी-विदेशी पिस्टल बेच रहा है. सोनू कानपुर नाम का लड़का सोशल मीडिया पर चर्चा बटोर रहा है. खुलेआम अवैध हथियारों की नुमाइश कर रहा सोनू पुलिस के लिए चुनौती बन गया है. कानपुर पुलिस इससे अनजान है और साइबर सेल गुमशुदा. ताज्जुब की बात तो ये है कि सोनू कानपुर नाम का ये फेसबुक यूजर कुख्यात विकास दुबे का प्रशंसक है.


व्हाट्सएप से चला रहा है गोरखधंधा
सोनू ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट भी किया है. इस पोस्ट में वो हथियारों को बेचने की बात कह रहा है. इस पोस्ट में लिखा है, "किसी भाई को सामान चाहिए तो मेरे नंबर 8426984881 पर व्हाट्सएप मैसेज करे. टाइमपास करने वाले कृपया करके मैसेज मत करना. पूरी ईमानदारी से काम होगा. फ्रॉड से सावधान रहें. अगर कोई भाई कानपुर आकर लेना चाहता है तो हैंड टू हैंड हो जाएगा. अगर कोई भाई डिलीवरी चाहता है तो डिलीवरी चार्ज पहले करना होगा." हालांकि यहां दिया गया नंबर स्विच ऑफ जा रहा है.


सोनू कानपुर का ये फेसबुक पेज विकास दुबे कानपुर वाला फैंस क्लब से जुड़ा हुआ है. यानी साफतौर पर विकास दुबे के नाम पर हथियारों को सोशल मीडिया पर बेचा जा रहा है और कानपुर पुलिस हाथ पर हाथ धरे एक और बिकरू कांड का इंतजार कर रही है. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने इसकी जांच की बात रही है.


ये भी पढ़ें:



पश्चिम बंगाल चुनाव पर राकैश टिकैत की नजर, बोले- वहां भी करेंगे पंचायत


छात्रों को टेबलेट देने का एलान कर सकती है योगी सरकार, चुनावी वादा पूरा करने की तैयारी