अभिनेता सोनू सूद ने की काशी के नाविकों की मदद, जानें- किसने किसने जताई नाराजगी
सोनू सूद की मदद पर काशी में नाराजगी है. बीजेपी नेता धर्मेंद्र सिंह ने सोनू सूद की मदद को काशी का उपहास बताया तो वहीं श्री काशी विद्वत परिषद के सदस्य रामनारायण द्विवेदी ने कहा कि मदद करें लेकिन मदद का बखान न करें.
वाराणसी, नितीश कुमार पाण्डेय: फिल्म अभिनेता सोनू सूद ने नाविकों को मदद पहुंचाई तो काशी में घमासान शुरू हो गया. बीजेपी नेता और श्री काशी विद्वत परिषद के लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया है और कह रहे हैं कि काशी के लोग अपने शहर को देख लेंगे.
नाविक समाज ने दिया धन्यवाद कोरोना महामारी और बढ़ता जलस्तर नाविकों की बेरोजगारी का कारण बन रहा है. बेरोजगारी के कारण नाविकों के सामने भोजन का संकट खड़ा हुआ तो स्वयंसेवी संस्था के लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से सोनू सूद को जानकारी दी. सोनू सूद ने काशी के नाविकों को मदद भेज दी. मदद वितरित हुई और नाविक समाज ने अभिनेता को धन्यवाद दिया.
मदद का बखान न करें सोनू सूद की मदद पर काशी में नाराजगी है. बीजेपी नेता धर्मेंद्र सिंह ने सोनू सूद की मदद को काशी का उपहास बताया तो वहीं श्री काशी विद्वत परिषद के सदस्य रामनारायण द्विवेदी ने कहा कि मदद करें लेकिन मदद का बखान न करें. हम तैयार है अगर किसी को भोजन चाहिए तो हमसे संपर्क करे हम देंगे कोई बाहरी नहीं.
सियासत न करने की मांग काशी के बारे में कहा जाता है कि यहां कोई भूखा नहीं सोता. अब सोनू सूद की मदद के बाद सभी जग भी गए हैं. लेकिन, नाविक समाज इस राजनीति से दुखी है और सियासत न करने की मांग कर रहा है. अभिनेता की मदद पर ट्वीट के साथ बयानबाजी और रार जारी है. लेकिन, जरूरत है तो ऐसे प्रयास की जो राजनीति से ऊपर उठकर मददगार साबित हो.
यह भी पढ़ें: