Meerut News: मेरठ के सोतीगंज के कबाड़ियों के खिलाफ लगातार अभियान में जुटी जिले की पुलिस ने बुधवार को एक बार फिर फरार चल रहे शातिर कबाड़ी पर शिकंजा कसा है. जिसके चलते शाकिब उर्फ कद्दू की लगभग तीन करोड़ की संपत्ति को पुलिस ने जब्त कर लिया है. इस दौरान पुलिस ने आरोपी कबाड़ी की छह आवासीय संपत्ति और नौ वाहन जब्त करते हुए अपने कब्जे में ले लिया है.


बता दें कि पुलिस लगातार शिकंजा कर रही है. जिसके चलते सोतीगंज के कबाड़ी अपना बोरिया बिस्तर समेटकर फरार हो चुके हैं. फरार चल रहे वांछित कबाड़ियों पर पुलिस लगातार कार्रवाई में जुटी है. एएसपी कैंट सूरज राय ने बताया कि पुलिस अब तक लगभग 40 वांटेड गैंगस्टर कबाड़ियों पर कार्रवाई करते हुए उनकी करीब 70 करोड़ की संपत्ति जब्त कर चुकी है. 


तीन करोड़ की संपत्ति जब्त
इसी कड़ी में सोतीगंज के शातिर कबाड़ी शाकिब उर्फ कद्दू के खिलाफ कार्रवाई की गई. एएसपी कैंट के साथ सोतीगंज में पहुंची सदर पुलिस ने कुख्यात कद्दू की छह आवासीय संपत्ति पर नोटिस चस्पा करके नौ वाहन कब्जे में ले लिए. इसी के साथ सभी गोदामों और मकानों पर ताला लगा दिया गया. एएसपी ने बताया कि आज जब्त की गई संपत्ति की कीमत लगभग तीन करोड़ रुपए है. 


कई और पर जल्द कार्रवाई-एएसपी
एएसपी ने बताया कि कद्दू के खिलाफ वाहन चोरी और चोरी के वाहनों के कटान सहित पुलिस पर हमला करने का मुकदमा भी दर्ज है. कुख्यात बदमाश लगभग 10 मामलों में वांटेड है. ब्रह्मपुरी क्षेत्र में कद्दू के खिलाफ हुई गैंगस्टर की कार्रवाई के बाद इसी मामले में उसकी संपत्ति को जब्त किया गया है. उन्होंने बताया इसके अलावा अन्य कई कबाड़ी और बदमाश भी पुलिस की हिट लिस्ट में शामिल हैं. जिनपर जल्द कार्रवाई की जाएगी.


ये भी पढ़ें:


Gorakhpur Mandir: ओमिक्रॉन के खतरे के बीच गोरखनाथ मंदिर में मकर संक्रांति पर चढ़ेगी खिचड़ी, प्रशासन ने की यह अपील


UP Election 2022: योगी आदित्यनाथ अयोध्या से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? बीजेपी को नफा होगा या नुकसान?