UP News: साउथ कोरिया-भारत संबंधों के 50 साल पूरा होने पर उत्तर प्रदेश का पर्यटन विभाग कार्यक्रम कर रहा है. कार्यक्रम के उपलक्ष्य में साउथ कोरिया का लोकप्रिय रॉक बैंड  K-POP लखनऊ पहुंचा. लखनऊ पहुंचने पर मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने रॉक बैंड के कलाकारों का भव्य स्वागत किया. उन्होंने सरकारी आवास पर कलाकारों को लखनऊ की मेहमाननावजी से रूबरू कराया. मेहमानों का स्वागत बलिया के मशहूर बाटी चोखे से किया गया. 


साउथ कोरिया के कलाकारों की मंत्री ने की मेहमाननवाजी 


थाली में रॉक बैंड कलाकारों के लिए बलिया का बाटी चोखा परोसा गया. बाटी चोखा का साउथ कोरिया के कलाकारों ने जमकर लुत्फ उठाया. मंत्री दानिश आजाद अंसारी ने बाटी चोखा के फायदे और बनाने का तरीका भी मेहमानों को बताया. उन्होंने डिश बनाने का तरीका बताते हुए कहा कि बाटी चोखा में सत्तू का इस्तेमाल किया जाता है.






थाली में परोसी गई बलिया की मशहूर बाटी चोखा डिश


सत्तू के इस्तेमाल से डिश पौष्टिक हो जाती है. मेहमानों ने बाटी चोखा का स्वाद चखने बाद डिश की काफी तारीफ की. मंत्री ने बाटी चोखा के बारे में मेहमानों की राय जानी. मेहमानों ने हिंदी में "बहुत स्वाद" कहते हुए बाटी चोखा की तारीफ की. साउथ कोरिया के रॉक बैंड K-POP कलाकार आज लखनऊ में प्रस्तुति देंगे. भारत और साउथ कोरिया संबंधों को और गहरा करने के लिए उत्तर प्रदेश का पर्यटन विभाग कार्यक्रम करा रहा है.


बता दें कि योगी सरकार में मुस्लिम चेहरे के तौर पर दानिश आजाद अंसारी मंत्री बनाए गए हैं. मंत्री दानिश आजाद अंसारी का संबंध बलिया के अपायल गांव से है. मंत्री बनाए जाने से पहले दानिश आजाद अंसारी बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे हैं. पिछले कुछ वर्षों में लखनवी जायकों के बीच लोकप्रिय डिश बाटी-चोखा ने भी जगह बना ली है. बलिया के बाटी-चोखा की खुशबू लोगों को आकर्षित करती है.


Hapur News: हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज मामले में एक्शन, एएसपी समेत तीन पुलिस अधिकारियों का तबादला