Rahul Gandhi Bharat Jodo Nyay Yatra in UP:  सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Ahkilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश में राहुल गांधी का साथ देने की घोषणा की है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अखिलेश यादव को भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने का न्योता भेजा था. अखिलेश यादव ने कांग्रेस के न्योते पर को स्वीकार कर लिया. उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने की घोषणा की. बता दें कि राहुल गांधी का काफिला 16 फरवरी को उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा. अखिलेश यादव राहुल गांधी का साथ अमेठी या रायबरेली में दे सकते हैं. उन्होंने भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने की सहमति दे दी है.


भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होंगे अखिलेश यादव


सपा प्रमुख ने कांग्रेस को बधाई देते हुए भारत जोड़ो न्याय यात्रा का निमंत्रण स्वीकार किया. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा उत्तर प्रदेश की सीमा में दाखिल होकर पीडीए की रणनीति से जुड़ेगी और सपा के ‘सामाजिक न्याय’ और ‘परस्पर सौहार्द’ का आंदोलन और आगे ले जाएगी. अखिलेश यादव को उम्मीद है कि टीम 'इंडिया' और 'पीडीए' की रणनीति का गठजोड़ जीत का नया इतिहास लिखेगा. बता दें कि 4 फरवरी को अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कांग्रेस के निमंत्रण पर तंज कसा था.




कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे का निमंत्रण स्वीकार


कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने बताया था कि उत्तर प्रदेश में भारत जोड़ो न्याय यात्रा की रूपरेखा को अंतिम शक्ल दिया जा रहा है. रूट और कार्यक्रम तय होने के बाद इंडिया गबंधन के घटक दलों से साझा किया जाएगा. भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर सपा प्रमुख का रुख अभी तक स्पष्ट नहीं था. अब उन्होंने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का न्योता स्वीकार कर राहुल गांधी की यात्रा में शामिल होने का खुलासा कर दिया है. अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश में इंडिया गठबंधन के प्रमुख चेहरों में से शामिल हैं. लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन के बीच सीट बंटवारे पर आपसी खींचतान मची हुई है. अखिलेश यादव के बदले रुख से आनेवाले दिनों में बड़ा संकेत मिल रहा है.