Hamirpur News: यूपी के कई जिलों में बाढ़ से लोग बेहाल हैं. लाखों लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं. कई लोग तो पलायन कर सुरक्षित जगहों की ओर जा रहे हैं. हमीरपुर में भी बाढ़ के कारण लोग मुश्किल में हैं. यमुना और बेतवा नदी में आई बाढ़ के चलते कई गांव प्रभावित हुए हैं. कुछ गांव तो टापू में तब्दील हो चुके हैं. लोगों को अपने घरों की छतों या फिर ऊंचाई वाले स्थानों पर शरण लेना पड़ रहा है.


बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद के लिए प्रशासन पूरे तरीके से जुटा हुआ है. आला अधिकारी खुद जमीनी स्तर पर हालात का जायजा ले रहे हैं. दरअसल, हाल ही में सीएम योगी ने जिले में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का सर्वेक्षण किया था. योगी ने अधिकारियों को लोगों की हरसंभव मदद करने का आदेश भी दिया था. योगी के दौरे के बाद अधिकारी हरकत में आ गए हैं. खुद एसपी हमीरपुर मोटर बोट में सवार होकर बाढ़ प्रभावित गांव पहुच रहे हैं. एसपी ने बाढ़ पीड़ितों को जरूरी समानों के साथ राशन और खाना उपलब्ध करवाया.


बता दें कि लगभग पांच दिनों से बाढ़ का पानी कई गांवों में घुसा हुआ है. लोगों के घर आधी गहराई तक पानी में समा चुके हैं. ऐसे में घर में रखा राशन भी बर्बाद हो गया है. 


"कई गांवों में नहीं पहुंची मदद"
एसपी कमलेश दीक्षित की माने तो कुछ गांवों के हालात अभी भी बहुत नाजुक है. कई गांवों में मदद भी नहीं पहुंच पा रही है. ऐसे में सीएम योगी और आईजी सत्यनारायण के दिशा निर्देशों में पुलिस उन गांवों में पहुंचने की कोशिश कर रही है जहां लोग चारों तरफ से पानी मे फंसे हैं. उनको जरूरत की सारी चीजें पुलिस की तरफ से निशुल्क दी जा रही है. 


गौरतलब है कि हमीरपुर जिले से गुजरने वाली यमुना और बेतवा नदियों में राजस्थान और मध्य प्रदेश में हुई जोरदार बारिश के बाद बांधो को खोलने से जल प्रलय सा आ गया था. जिस कारण जिले के लगभग 154 गांव प्रभावित हुए थे.



ये भी पढ़ें:


कानपुर: मुस्लिम युवक की पिटाई के मामले में तीन आरोपियों को पुलिस ने छोड़ा, जानें क्या है मामला


Coronavirus in UP: कोरोना संक्रमण के मामलों में इजाफा, 24 घंटे में हुई चार लोगों की मौत