बिजनौर: यूपी में होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर सभी दल जोर आजमाइश में लगे हैं. इस बीच बिजनौर जिले में सपा, रालोद का गठबंधन हुआ है. सपा ,रालोद दोनों मिलकर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ेंगे. जिले की कुल 56 सीटों में से सपा 41 पर और रालोद 11 सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिये हैं. जिले की बाकी बची 4 सीटों को छोड़ दिया है, इन सभी चारों सीटों पर भारतीय किसान यूनियन के उम्मीदवार लड़ रहे हैं.


बीजेपी को हराने के लिये विपक्ष लामबंद


बिजनौर जिले में विपक्ष के चक्रव्यूह में बीजेपी को फंसाने के लिये विपक्षी दल एक हो रहे हैं. रालोद, सपा और कई किसान संगठनों ने यूपी की सत्ताधारी पार्टी बीजेपी को पंचायत चुनाव में झटका देने की पूरी तैयारी कर ली है. बिजनौर जिले में सोमवार को समाजवादी पार्टी, रालोद ने गठबंधन कर लिया. आज जिले की 56 जिला पंचायत सदस्य के चुनाव को मिलकर लड़ने की रणनीति बनाई गई. दोनों दलों के नेताओं ने प्रेस वार्ता कर अपने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. सपा ने 41 और रालोद ने 11 जिला पंचायत सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित किये हैं. इतना ही नहीं चार सीट फ्री छोड़ दी हैं, इन सभी चार सीटों पर किसान संगठन के नेता चुनाव लड़ रहे हैं.


बीजेपी को लग सकता है बड़ा झटका


बिजनौर जिले में किसान यूनियन का बहुत दबदबा है और जाट बाहुल्य होने के कारण बीजेपी को झटका लग सकता है. रालोद और सपा नेताओं का कहना है कि ये पंचायत चुनाव हमारे लिए सेमीफाइनल की तरह है, और इस चुनाव को जीतने के लिए हम पूरी ताकत लगाएंगे.


ये भी पढ़ें.


सांसद मेनका गांधी के फर्जी फेसबुक पेज से नौकरी का विज्ञापन देकर करता था ठगी, पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर