UP Politics: सीतापुर जेल में बंद आजम खान (Azam Khan) से कांग्रेस (Congress) की हमदर्दी समाजवादी पार्टी (SP) को रास नहीं आ रही है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय (Ajay Rai) आजम खान से मिलने सीतापुर गए थे. इजाजत नहीं मिलने की वजह से अजय राय बैरंग लौट आए. सपा सांसद डॉ एसटी हसन (Dr ST Hasan) ने हमला बोलते हुए कहा कि आजम खान पर 60 प्रतिशत मुकदमे कांग्रेस ने दर्ज कराये हैं. अगर कांग्रेस आजम खान की हमदर्द है तो पहले कांग्रेस नेता दर्ज कराए मुकदमे वापस ले. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आजम खान के साथ वोट बैंक की राजनीति कर रही है.
आजम खान के मुद्दे पर सपा और कांग्रेस में ठनी
उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रोपेगैंडा कर दिखाना चाहती है कि सपा वालों से ज्यादा आजम खान की हितैषी है. सपा आजम खान के साथ पहले भी खड़ी थी और अब भी साथ है. उन्होंने कहा कि आजम खान के मामले ने राजा महाराजाओं के दौर की याद ताजा करा दी है. आजम खान के परिवार पर जुल्म को पूरा देश जानता है. एसटी हसन ने कहा कि आजम खान को मुस्लिम लीडर होने का प्रतीक बना दिया गया है. उनके खिलाफ जुल्म से फासिस्ट हिंदुओं का धुर्वीकरण होता है.
क्या सब कुछ इंडिया गठबंधन में चल रहा ठीक?
डॉ एसटी हसन ने कहा कि आजम खान पर किए जा रहे अत्याचार का जवाब आने वाले चुनाव में जनता देगी. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस मुस्लिम वोटों को प्रभावित करने के लिए आजम खान से हमदर्दी का दिखावा कर रही है. प्रोपेगैंडा के जरिए दामन पर लगे दाग कांग्रेस धोना चाहती है. जनता सब जानती है. उन्होंने कांग्रेस नेताओं को सलाह दी साम्प्रदायिक ताकतों को फायदा पहुंचाने का काम नहीं करें. साथ मिलकर साम्प्रदायिक ताकतों से लड़ना है. बता दें कि लोकसभा चुनाव से पहले बने इंडिया गठबंधन में समाजवादी पार्टी शामिल है. ऐसे में सपा का कांग्रेस के प्रति आक्रामक रवैया बहुत कुछ कहता है.