UP Election 2022: खराब मौसम के बीच साइकिल से नामांकन पत्र भरने पहुंचे सपा उम्मीदवार, जानें- क्या कहा?
UP Elections: श्रावस्ती से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार असलम राईनी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. असलम, खराब मौसम के बीच छाता लेकर साइकिल से अपना नामांकन पत्र भरने पहुंचे.
![UP Election 2022: खराब मौसम के बीच साइकिल से नामांकन पत्र भरने पहुंचे सपा उम्मीदवार, जानें- क्या कहा? SP candidate Aslam Raini reached for nomination by bicycle in Shravasti ann UP Election 2022: खराब मौसम के बीच साइकिल से नामांकन पत्र भरने पहुंचे सपा उम्मीदवार, जानें- क्या कहा?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/04/14b721400b02eae5d3cc73e15ca77f10_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
UP Assembly Election 2022: यूपी विधानसभा चुनाव में तरह-तरह के रंग देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ तमाम नेताओं के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है तो वहीं नामांकन के दौरान भी नेता अपने पलटन के साथ पहुंच रहे हैं. लेकिन श्रावस्ती से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार असलम राईनी का एक अलग ही अंदाज देखने को मिला. असलम, खराब मौसम के बीच छाता लेकर साइकिल से अपना नामांकन पत्र भरने कलैक्ट्रेट पहुंच गए.
साइकिल से नामांकन भरने पहुंचे
श्रावस्ती विधानसभा नं 290 के सपा उम्मीदवार असलम राईनी ने शुक्रवार को अपना नामांकन पत्र भरा. लेकिन इस दौरान वो खराब मौसम के बीच भी साइकिल पर सवार होकर कलैक्ट्रेट पहुंचे. उन्होंने अपने हाथ में छाता लिया था और बारिश में बचते बचाते वो नामांकन स्थल पर पहुंचे और अपना शपथ पत्र दाखिल किया. उन्हें इस तरह देखकर हर कोई हैरान रह गया. पत्रकारों ने जब उनके साइकिल से आने पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि "एक तो साइकिल हमारा चुनावी सिंबल है दूसरा इस सरकार ने पेट्रोल-डीजल इतना महंगा कर दिया है कि लोग गाड़ी से चल ही नहीं सकते. इसलिए लोगों को साइकिल से ही नामांकन करना चाहिए और हम भी साइकिल से ही आए हैं."
सपा के मुद्दों को लेकर कही ये बात
असलम राईनी अक्सर सुर्खियों में बने रहे हैं, वो बहुजन समाज पार्टी को छोड़कर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए हैं और अब श्रावस्ती सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. सपा के मुद्दों को लेकर बात करते हुए असलम ने कहा कि हमारी पार्टी का मुख्य मुद्दा विकास है. अखिलेश यादव भी हमेशा कहते हैं कि हमें सिर्फ विकास पर काम करना है. यूपी में 7 चरणों में विधानसभा चुनाव होना है. पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा.
ये भी पढ़ें:
उत्तराखंड: बीजेपी सांसद धर्मेंद्र कश्यप पर जागेश्वर धाम में गाली-गलौज करने का आरोप, केस दर्ज
UP Assembly Election: यूपी में चुनाव लड़ने की तैयारी में जीतन राम मांझी की पार्टी 'हम', बिहार मॉडल लाने का एलान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)