सपा ने मेरठ सीट पर उम्मीदवार बदल दिया है. अब अतुल प्रधान को टिकट दिया गया है. वहीं आगरा सीट से सुरेश चंद कदम को उम्मीदवार बनाया है. मेरठ सीट से इससे पहले सपा ने भानु प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया था. सूत्रों की मानें तो भानु प्रताप के नाम के ऐलान के बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं में नारागजी देखी गई. ऐसे में अखिलेश यादव ने आखिरकार उम्मीदवार को बदलने का फैसला किया. बीजेपी ने मेरठ सीट से 'रामायण' में भगवान राम की भूमिका अदा करने वाले अरुण गोविल को मैदान में उतारा है.


यूपी की मेरठ लोकसभा सीट पर दूसरे फेज में 26 अप्रैल को वोटिंग होनी है. वहीं आगरा लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा. आगरा सीट से पिछले दो लोकसभा चुनाव में बीजेपी जीत का परचम लहरा रही है.


अतुल प्रधान मेरठ विधानसभा सीट से सपा के विधायक हैं. टिकट के ऐलान के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष हमारे नेता आदरणीय अखिलेश यादव को हार्दिक धन्यवाद ! जिन्होंने मेरठ की महान जनता का आवाज़ बुलंद करने का एव सेवा का मौका दिया ! हम सब मिलकर ग़रीब-नौजवान-किसान के हक़ एव न्याय के लिये निरंतर संघर्ष करेंगे !"






इससे पहले सपा ने गौतमबुद्ध नगर सीट पर उम्मीदवार बदला था. पहले पार्टी ने राहुल अवाना को टिकट दिया बाद में महेंद्र नागर को उम्मीदवार बनाया. गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर  के चुनाव के लिए सोमवार (1 अप्रैल) को महेंद्र नागर ने नामांकन पत्र दाखिल किया. स्थानीय अधिकारी ने बताया कि नागर ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर चुनाव अधिकारी मनीष कुमार वर्मा के समक्ष पर्चा दखिल किया . पेशे से चिकित्सक नागर को गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. उनका मुकाबला बीजेपी के डॉ महेश शर्मा से होगा. शर्मा भी पेशे से चिकित्सक हैं और 2014 तथा 2019 में इस सीट से जीत चुके हैं. 


'तुझे ठोकना है #$@&...', मुख्तार अंसारी की मौत के बाद बांदा जेल अधीक्षक को धमकी