(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पीलीभीत में बीजेपी की 'सर्जिकल स्ट्राइक', सपा के उम्मीदवार ने पर्चा वापस लिया, बीजेपी में की वापसी
पीलीभीत में तेजी से बदले घटनाक्रम में सपा की तरफ से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ने पर्चा वापस ले लिया और बीजेपी में शामिल हो गये. स्वामी प्रवक्ता नंद ने कहा मैंने बीजेपी में वापसी की है.
पीलीभीत: पीलीभीत में समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्याशी ने अचानक आज बीजेपी जिलाध्यक्ष सहित तमाम विधायकों के साथ कलक्ट्रेट पहुंच कर अपना पर्चा वापस लेते हुए भाजपा प्रत्याशी को समर्थन दे दिया है. वहीं, बीजेपी इसको राजनीतिक सर्जिकल स्ट्राइक बता रही है, लेकिन पूरे मामले को लेकर सपा अभी कुछ कहने को तैयार नहीं है.
बीजेपी में दोबारा वापसी
भगवाधारी वेश में समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी पेश करने वाले स्वामी प्रवक्ता नंद जो बीते 25 जून को बीजेपी से जिला पंचायत अध्यक्ष का टिकट न मिलने पर बागी बाबा सपा की सदस्य्ता लेकर समाजवादी पार्टी में शामिल होकर जिला पंचायत अध्यक्ष पड़ के लिए दावेदारी ठोंक कर बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ़ चुनाव लड़ रहे थे, और आज अचानक अपना नामांकन का पर्चा वापस लेकर पुनः बीजेपी प्रत्याशी को समर्थन देते दिखे.
बीजेपी ने कहा-सर्जिकल स्ट्राइक
स्वामी प्रवक्ता नंद ने बताया कि, मैंने अपना जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये सपा से पर्चा भरा था, जो मैंने वापस ले लिया है. अब भाजपा को समर्थन देता हूं. वहीं, बीजेपी जिलाध्यक्ष इसे सर्जिकल स्टाइक बता रहे हैं. उन्होंने कहा कि, स्वामी जी हमारे हैं और हमारे ही रहेंगे. ये हमारी रणनीति में राजनीति के हिस्से का एक भाग है जिसको उन्होंने पूरा किया है.
इससे पहले बीते दिनों बीजेपी से बगावती तेवर दिखाते हुए पार्टी छोड़कर सपा में शामिल हुए स्वामी प्रवक्ता नंद समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे थे और आज अचानक कलेक्ट्रेट में भाजपाइयों के संग दिखाई दिए और अपना पर्चा वापस ले लिया.
ये भी पढ़ें.
गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, ग्राहक बनकर पुलिस ने की छापेमारी