Lok Sabha Chunav: यूपी की इन 15 सीटों पर अभी सपा के प्रत्याशिों का हो रहा इंतजार, यहां देखें पूरी लिस्ट
Lok Sabha Election 2024 UP: लोकसभा चुनाव का आगाज हो गया है. यूपी में पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होनी हैं, लेकिन अब भी सपा अध्यक्ष कई सीटों पर प्रत्याशियों का एलान नहीं कर पाए हैं.
![Lok Sabha Chunav: यूपी की इन 15 सीटों पर अभी सपा के प्रत्याशिों का हो रहा इंतजार, यहां देखें पूरी लिस्ट SP candidate list Akhilesh Yadav could not announce tickets on these 15 seats Lok Sabha Chunav: यूपी की इन 15 सीटों पर अभी सपा के प्रत्याशिों का हो रहा इंतजार, यहां देखें पूरी लिस्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/03/05/f63e7f1de3fc1cd74e395e9701bbb7f51709628069150369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lok Sabha Election 2024 UP: उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में से समाजवादी पार्टी 62 सीटों पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन अब तक प्रदेश की कई ऐसी सीटें हैं जिन पर सपा अपने प्रत्याशियों के नाम का भी एलान नहीं कर पाई है. इनमें से ज्यादातर पूर्वांचल की सीटें हैं जिन पर आखिरी चरणों में मतदान होना है. सपा इन सीटों पर तमाम समीकरणों को ध्यान में रखते हुए जिताऊ उम्मीदवार के नाम पर मंथन कर रही है.
यूपी की 80 लोकसभा सीटो पर सपा और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रही हैं. इनमें से सपा ने 17 सीटें कांग्रेस को दी हैं जबकि 63 सीटें सपा के खाते में आई. इसके बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक भदोही सीट टीएमसी के लिए छोड़ दी है. इस सीट से टीएमसी के ललितेशपति त्रिपाठी चुनाव लड़ेंगे.
टीएमसी को एक सीट देने के बाद सपा के खाते में शेष 62 सीटें हैं जिनमें से सपा अब तक सिर्फ 45 सीटों पर ही उम्मीदवारों के नाम का एलान कर पाई है. जबकि कई सीटों पर प्रत्याशियों का चयन किया गया है.
इन सीटों पर टिकटों का एलान नहीं
सपा के जिन 15 सीटों पर टिकटों का एलान होना बाक़ी है वो सीटें हैं, बलिया, जौनपुर, सलेमपुर, संतकबीरनगर, डुमरियागंज, कैसरगंज, कन्नौज, कौशांबी, फतेहपुर, मछलीशहर, श्रावस्ती, फूलपुर, रॉबर्ट्सगंज, आगरा और कुशीनगर. इन सभी सीटों पर सपा अध्यक्ष मंथन कर रहे हैं. इनके अलावा सपा अध्यक्ष करीब आधा दर्जन सीटों पर प्रत्याशी भी बदल चुकी है.
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में लोकसभा चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. पहले चरण का मतदान 19 अप्रैल को होना है. पहले चरण में आठ सीटों पर वोटिंग होगी. इसके बाद दूसरे चरण की आठ सीटों पर 26 अप्रैल, तीसरे चरण में 7 मई, चौथे चरण के लिए 13 मई, पांचवें चरण के लिए 20 मई, छठे चरण पर 25 मई और सातवें चरण के लिए 1 जून को वोटिंग होगी. 4 जून को वोटों की गिनती होगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)