Lok Sabha Election 2024: 30 जनवरी की देर शाम होते-होते समाजवादी पार्टी की तरफ से उत्तर प्रदेश के 16 लोकसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी. सपा द्वारा जारी की गई इस सूची में सबसे चर्चित नाम गोरखपुर से सपा की उम्मीदवार काजल निषाद का रहा. वो पिछले 13 सालों से राजनीति में एक्टिव हैं और दो बार विधानसभा व गोरखपुर से मेयर का चुनाव भी लड़ चुकी हैं. काजल निषाद टीवी इंडस्ट्री और भोजपुरी इंडस्ट्री की एक्ट्रेस रही है.


समाजवादी पार्टी ने गोरखपुर से काजल निषाद को आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के लिए टिकट दिया है. अगर उनके राजनीतिक करियर पर नजर डालें तों 2011 के बाद से यह फिल्म इंडस्ट्री के अलावा राजनीतिक क्षेत्र में भी सक्रिय देखी गई. पहले इन्होंने कांग्रेस पार्टी के टिकट पर गोरखपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा जहां इनकी करारी हार हुई. इसके बाद यह 2017 का भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती थी लेकिन, कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने के बाद साल 2020-21 में वो सपा में शामिल हो गईं. 


काजल निषाद ने 2022 विधानसभा चुनाव गोरखपुर की कैंपियरगंज सीट से सपा के टिकट पर लड़ा. जिसमें उन्हें तकरीबन 79 हजार वोट मिले और हार का सामना करना पड़ा. सपा ने 2023 नगर निगम चुनाव में फिर उन पर भरोसा जताया और गोरखपुर से मेयर का चुनाव लड़ाया. इस चुनाव में भी काजल निषाद की हार हुई. अब एक बार फिर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने काजल निषाद को भाजपा के सबसे बड़े गढ़ गोरखपुर से लोकसभा चुनाव का प्रत्याशी बनाया है.


गोरखपुर सीट पर बीजेपी का दबदबा
गोरखपुर सीट पर हमेशा से बीजेपी का दबदबा रहा है, वर्तमान में यहां से भोजपुरी के जाने-माने अभिनेता रवि किशन सांसद हैं. बीते दिनों सीएम योगी ने भी उनकी काफ़ी तारीफ़ की थी. बीजेपी अगर इस बार फिर उन पर दांव लगाती है तो इस सीट पर फिल्म इंडस्ट्री के ही दो कलाकारों में मुकाबला देखने को मिल सकता है. हालांकि दशकों से लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ही यहाँ क़ाबिज़ रही है. 


तेजतर्रार नेता मानी जाती है काजल निषाद
काजल निषाद का जन्म गुजरात में हुआ वो एक कर्मठ और तेज़तर्रार नेता के तौर पर जानी जाती है. फिल्म इंडस्ट्री में भी उन्होंने अपने अभिनय के लिए एक अलग पहचान बनाई है. इसी दौरान उनकी मुलाकात गोरखपुर के फिल्म प्रोड्यूसर संजय सिंह निषाद से हुई. जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली. काजल निषाद को भौवापार की बहू के रूप में भी जाना जाता है. 2024 में सीधे तौर पर इनका मुकाबला गोरखपुर में भाजपा से होगा. 


UP Politics: BJP के दिग्गजों के सामने सपा ने किया उम्मीदवार का एलान, अखिलेश यादव के लिए चुनौती रही हैं ये सीटें