UP Election 2022:  यूपी के शामली जनपद में जाट और मुसलमान के वोटों को लेकर छिड़ी बहस में सपा उम्मीदवार नाहिद हसन की बहन इकरा हसन ने भाजपा पर हमला किया. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी दोनों समुदाय के बीच इस तरह का प्रोपेगेंडा रचती रहेगी, जबकि हम आपसी सौहार्द और भाईचारे को बढ़ावा देते रहेंगे. इकरा हसन शामली में वीवी इंटर कॉलेज के पास रालोद और सपा गठबंधन के प्रत्याशी प्रसन्न चौधरी के कार्यालय के उद्घाटन करने पहुंची थीं. 


इकरा हसन का बीजेपी पर आरोप


इकरा हसन ने प्रसन्न चौधरी के दफ्तर का उद्घाटन किया और आरोप लगाया कि आज पुलिस प्रशासन उनके गठबंधन के खिलाफ है और भाजपा के पक्ष में काम कर रहा है. उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने जो यह गठबंधन बनाया है यह भाईचारा का एक संदेश देने के लिए बनाया है. विरोधी दल तरह-तरह की अफवाह फैलाकर उनके लोगों के बीच भ्रम पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं, जबकि उनके साथ केवल भाईचारा है.


इकरा ने किया जीत का दावा


इसके साथ ही इकरा ने स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह का भी जिक्र किया और कहा कि इस भाईचारे की शुरुआत चौधरी चरण सिंह ने की थी. आज उन्हीं की नीतियों पर ये भाईचारा आपस में हमें मजबूती प्रदान कर रहा है. उन्होंने दावा किया कि 10 फरवरी को शामली विधानसभा सीट पर उनके समुदाय के लोग गठबंधन के उम्मीदवार के साथ मजबूती के साथ खड़े होंगे और प्रसन्न चौधरी शामली विधानसभा सीट से भारी मतों से विजय प्राप्त करेंगे, यही नहीं उन्होंने इस जिले की तीनों सीटों पर गठबंधन के प्रत्याशियों की जीत का दावा किया.