लखनऊ. राज्यसभा चुनाव के नामांकन का आज दूसरा दिन है. बुधवार को सपा के उम्मीदवार और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव ने अपना अपना पर्चा दाखिल किया. विधानसभा के टंडन हॉल में रामगोपाल यादव के नामांकन के दौरान सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम समेत कई विधायक भी मौजूद रहे. रामगोपाल यादव ने दो सेट में अपना नामांकन दाखिल किया है. चुनाव आयोग को दिए अपने हलफनामे के मुताबिक वे करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. बतादें कि राज्यसभा चुनाव के नामांकन की आखिरी तारीख 27 अक्टूबर है. पार्टी के 10 विधायक रामगोपाल यादव के प्रस्तावक बने हैं.


12 करोड़ की चल-अचल संपत्ति के मालिक हैं रामगोपाल
चुनाव आयोग में रामगोपाल यादव ने जो हलफनामा दायर किया है उसके मुताबिक उनके पास 12 करोड़ रुपये की चल-अचल संपत्ति है. वहीं, नगदी के तौर पर उनके पास 13,0910 रुपये हैं. वहीं, 5 बैंक खातों में तकरीबन 73 लाख रुपये हैं. रामगोपाल यादव ने कंपनियों को 47 लाख 90 हजार का लोन भी दे रखा है. उन्होंने अपने बेटे अक्षय यादव को भी 26 लाख 50 हजार का लोन दिया है.


इसके अलावा रामगोपाल यादव के पास हैं 2 गाड़ियां हैं. उनमें से एक मारुति की सियाज है जबकि दूसरी इनोवा कार. वो 610 ग्राम सोने के भी मालिक हैं, जिसकी कुल कीमत लगभग 30 लाख रुपये है.


रामगोपाल यादव हथियारों का शौक भी रखते हैं. उनके पास .30 बोर की कारबाइन, .32 बोर की रिवॉल्वर और .22 बोर की राइफल भी है.


10 सीटों पर 9 नवंबर को है चुनाव
उत्तर प्रदेश में राज्यसभा की 10 सीटों पर 9 नवंबर को चुनाव होना है. इन सीटों पर राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 25 नवंबर को खत्म होगा. इन 10 सीटों में से वर्तमान में सपा के पास 4 सीटें हैं, लेकिन विधानसभा में बदली स्थिति और संख्या बल के लिहाज से सपा का केवल कोई एक सदस्य इस बार राज्यसभा जा पाएगा. ऐसे में पार्टी ने रामगोपाल यादव को पांचवीं बार राज्यसभा भेजने का फैसला किया.


ये भी पढ़ें:



देशी ही नहीं विदेशियों को भी लुभा रहा यूपी, देश में फेवरेट डेस्टिनेशन में मिला पहला स्थान


मुख्यमंत्री योगी की चुनावी रैलियों का दूसरा दिन, आज बिहार में 3 जगह करेंगे प्रचार