UP Politics: उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने वाला है. ऐसे में समाजवादी पार्टी ने इस सीट पर सुधाकर सिंह को अपना प्रत्याशी चुना है. वहीं बीजेपी ने इस सीट पर दारा सिंह चौहान को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. इस बीच समाजवादी पार्टी कैंडिडेट सुधाकर सिंह ने सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर को लेकर बड़ा दावा किया है.


घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने हाल ही में सपा को छोड़ एनडीए में शामिल हुए ओम प्रकाश राजभर पर बोलते हुए कहा कि 'वह भले ही एनडीए में चले गए हैं, लेकिन वो भी चाहते हैं कि मैं ही चुनाव जीतूं.' सुधाकर सिंह ने आगे कहा कि 'ओम प्रकाश राजभर बड़े नेता हो गए हैं, जिन्हें लेकर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते हैं. लेकिन वह यहीं चाहेंगे की कोई राजनीतिक शख्स ही जीते.'


राजभर पर विश्वास करने से कतरा रही पार्टी


वहीं सुधाकर सिंह ने ओम प्रकाश राजभर के बार-बार पार्टी बदलने पर कहा कि 'प्रदेश में 5 सीट लेकर सरकार तो बनाया नहीं जा सकता है. आज उनके हालात यह हो गए हैं कि कोई भी दल उनके ऊपर विश्वास करने से कतरा रहा है.' इसके साथ ही सुधाकर सिंह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि इस उपचुनाव में ओम प्रकाश राजभर के सारे मतदाता उनका समर्थन करने जा रहे हैं. 


घोसी पर दारा सिंह का दबदबा


बता दें कि बीते लंबे समय से उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर दारा सिंह चौहान का दबदबा बना हुआ है. इस सीट पर कई बार विधायक रह चुके हैं. वहीं 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में वह सपा की ओर से विधायक चुने गए थे. जिसके बाद बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने अपनी विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. जिस कारण यह सीट खाली हो गई थी. 


यह भी पढ़ेंः 


UP Politics: यूपी के डिप्टी CM केशव मौर्य का कांग्रेस पर बड़ा हमला, कहा- 'गांधी परिवार का आचरण...'