(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यूपी: पीएम मोदी के Birthday पर SP ने मनाया बेरोजगारी दिवस, हाथ में कटोरा लेकर मांगी नौकरी
यूपी में विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) बेरोजगारी दिवस मना रही है. मेरठ में सपा कार्यकर्ताओं ने हाथ में कटोरा लेकर प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने कटोरा लेकर नौकरी की मांग की.
मेरठ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज जन्मदिवस है. मोदी के 70वें जन्मदिवस के मौके पर बीजेपी कार्यकर्ता देशभर में कार्यकर्मों का आयोजन कर रहे हैं. वहीं, यूपी में विपक्षी दल समाजवादी पार्टी (सपा) बेरोजगारी दिवस मना रही है. मेरठ में सपा कार्यकर्ताओं ने हाथ में कटोरा लेकर प्रदर्शन किया. सपा कार्यकर्ताओं ने कटोरा लेकर नौकरी की मांग की.
गुरुवार को मेरठ के कमिश्नर दफ्तर के बाहर समाजवादी युवजन सभा के कार्यकर्ता इकट्ठा थे. इस दौरान वे हाथ में कटोरा लेकर बेरोजगारी दिवस के रूप में मनाते दिखे. इस दौरान कार्यकर्ताओँ ने कहा कि आज देश का युवा बेरोजगार घूम रहा है. उसके पास नौकरी नहीं है. डिग्रियां लिए युवा दर-दर भटक रहा है, लेकिन उसे रोजगार नहीं मिल रहा. हाथों में काली पट्टी बांधे कार्यकर्ताओँ ने कहा कि इस सरकार ने युवाओं के हाथों में नौकरी के बजाय कटोरा थमा दिया है.
युवाओं को कब दोगे रोजगार : राहुल गांधी उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी रोजगार को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा. राहुल ने ट्वीट कर कहा "यही कारण है कि देश का युवा आज #राष्ट्रीय_बेरोजगारी_दिवस मनाने पर मजबूर है. रोज़गार सम्मान है. सरकार कब तक ये सम्मान देने से पीछे हटेगी?"
ये भी पढ़ें: