UP Politics: भारत को विकसित देश बनाने के लिए अखिलेश यादव ने PM मोदी को दी सलाह, कहा- 'वे सिर्फ भगवान...'
Akhilesh Yadav Attacks On BJP: अखिलेश यादव ने कहा कि आज हमारा देश विकसित होना चाहिए वहीं हमें यह भी सोचना पड़ेगा कि समाज की वह कौन सी ताकतें हैं जो बाबा साहब के दिए संविधान को हमसे छीनना चाहती हैं.
UP News: लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तैयारियों के तहत उत्तर प्रदेश के लखनऊ (Lucknow) में आयोजित समाजवादी पार्टी (SP) के 'महासम्मेलन' में अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का खास जोर कुशवाहा, मौर्य, सैनी और शाक्य समुदाय को अपने साथ जोड़ने पर रहा. इस मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को भारत को विकसित देश बनाने के लिए भगवान बुद्ध का रास्ता अपनाने की सलाह दी है. अखिलेश यादव ने कहा कि अभी कुछ दिन पहले मैं प्रधानमंत्री का भाषण सुन रहा था. वह लाल किले से संकल्प ले रहे थे कि हमारा भारत देश विकसित देश बन जाए. दुनिया में भारत की प्रतिष्ठा बढ़ जाए.
अखिलेश यादव ने आगे कहा, "आज मैं यहां कुशवाहा, मौर्य, सैनी और शाक्य लोगों से कहता हूं कि जो लाल किले से विकसित देश बनाने की बात और संकल्प दोहरा रहे थे वे सिर्फ भगवान बुद्ध का रास्ता अपना लें तो भारत अपने आप विकसित देशों की श्रेणी में खड़ा दिखाई देगा." आगामी लोकसभा चुनाव में जीत के लिए पिछड़े, दलितों और अल्पसंख्यकों (पीडीए) के फॉर्मूले पर भरोसा जताते हुए अखिलेश यादव ने कहा, "मैं यहां जिन लोगों को देख रहा हूं वे तथागत भगवान बुद्ध को मानने वाले लोग हैं. मेरे सामने मंच पर और आसपास दिखाई दे रहे लोग चक्रवर्ती सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य, चक्रवर्ती सम्राट अशोक के वंशज हैं."
'बहुजन समाज को समय-समय पर धोखे मिले'
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, "जहां आज हमारा देश विकसित होना चाहिए वहीं हमें यह भी सोचना पड़ेगा कि समाज की वह कौन सी ताकतें हैं जो बाबा साहब के दिए संविधान को हमसे छीनना चाहती हैं." उन्होंने कहा, ''हम लोगों को बीजेपी की साजिश से सावधान रहना होगा क्योंकि वह किसी भी सीमा तक जा सकती है.'' अखिलेश यादव ने कहा कि बहुजन समाज को समय-समय पर धोखे मिले हैं और अब यह समाज अपने अधिकारों को समझने लगा है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: 'जब संत कहें असंतन की वाणी', सपा मुखिया अखिलेश यादव ने कलियुग का जिक्र कर किस पर साधा निशाना