UP Politics: क्या पिता मुलायम सिंह यादव की सोच के खिलाफ है अखिलेश यादव का ये फैसला? उन्होंने जताया था विरोध
UP Lok Sabha Chunav 2024: सपा संस्थापक मुलायम सिंह ने कहा था कि कांग्रेस ने इतने साल देश पर राज्य किया, इसी वजह से हमारा देश पिछड़ गया. सपा नेता ने कहा था कि हम कांग्रेस के साथ नहीं रहेंगे.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस का गठबंधन तय हो गया है. जिसके अनुसार यूपी की 17 सीटों पर कांग्रेस चुनाव लड़ेगी और जिसका समर्थन सपा करेगी. वहीं सपा-कांग्रेस के गठबंधन के बीच अब समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह सपा-कांग्रेस के गठबंधन पर सवाल उठाए रहे हैं. यह वीडियो साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस के गठबंधन को लेकर है.
माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर हुए सपा-कांग्रेस के इस गठबंधन से सपा के कुछ नेता भी अंदरूनी नाराज हैं. क्योंकि कांग्रेस के साथ साल 2017 में हुए गठबंधन का खुद मुलायम सिंह यादव ने विरोध जताया था. इस दौरान मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि हमारी समजावादी पार्टी सक्षम है, अखिलेश यादव भी. वो अकेले लड़े तो बहुमत आया और जब बहुमत आया तो सरकार बनी. मुलायम सिंह ने कहा था कि इस चुनावी समझौते के मैं खिलाफ हूं और मैं प्रचार नहीं करुंगा.
इसके साथ ही मुलायम सिंह ने कहा था कि लगातार कांग्रेस ने इतने साल देश पर राज्य किया और इसी वजह से हमारा देश पिछड़ गया. हमेशा हमारी राय रही है कि हम कांग्रेस के साथ नहीं रहेंगे, क्योंकि हमारी समाजवादी पार्टी अकेले चुनाव लड़ने के लिए सक्षम है. अब यूपी में सपा-कांग्रेस के गठबंधन के बाद माना जा रहा है कि अखिलेश यादव का यह फैसला कहीं गलत साबित न हो जाए.
बता दें कि साल 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव में सपा-कांग्रेस एक साथ मिलकर चुनाव लड़े थे. इस चुनाव में यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर सपा-बसपा को महज 54 सीटों पर जीत मिली थी. वहीं बीजेपी ने यूपी की सत्ता में 2002 के बाद वापसी की थी. वहीं साल 2017 के बाद से यूपी की सत्ता में बीजेपी ही काबिज है और विपक्षी दलों में सपा मुखिया अखिलेश यादव, कांग्रेस और बसपा सुप्रीमो मायावती सत्ता से काफी दूर हैं.
UP News: 'राम की प्राण प्रतिष्ठा एक पाखंड...', स्वामी प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर पर फिर दिया बयान