UP Politics: अखिलेश यादव-जयंत चौधरी का ये दांव मायावती के लिए बड़ी चुनौती? BSP के वोट बैंक में लगेगी सेंध
UP News: निकाय चुनाव को लेकर पार्टियां रणनीति बनाने में जुटी हुई हैं. हर वर्ग के मतदाताओं को साधने के लिए अलग-अलग दांव खेले जा रहे हैं. सपा प्रमुख इसी के तहत महू का दौरा करने वाले हैं.
UP Politics News: यूपी में होने जा रहे नगर निकाय चुनाव (Nagar Nikay Chunav) से पहले समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav), रालोद नेता जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) और आजाद समाज पार्टी मुखिया चंद्रशेखऱ आजाद 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर उनकी जन्मस्थली जाएंगे. वे मध्यप्रदेश के महू का दौरा कर वहां जनसभा को संबोधित करेंगे. इसे अंबेडकरवादी और लोहियावादी को एक मंच पर लाने की एक और कवायद माना जा रहा है.
2019 में बसपा से अलग होने के बाद अखिलेश यादव ने उनके वोट बैंक को अपने साथ जोड़ने पर खास फोकस किया है. इसी कड़ी में पार्टी से जुड़े प्रतीक और महापुरुषों को अपने आयोजनों, अभियान और संदेश में अहम हिस्सा बना रही है. हाल ही में अखिलेश यादव ने रायबरेली में बसपा के संस्थापक कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण किया था. बहरहाल कार्यक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी की मध्यप्रदेश इकाई भी तैयारियों में जुट गई है . ऐसा पहली बार होगा जब समाजवादी पार्टी का कोई शीर्ष चेहरा अंबेडकर की जन्म स्थली पहुंचेगा.
यूपी में जगह-जगह आयोजित होंगे कार्य़क्रम
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में भी समाजवादी पार्टी की तरफ से कार्यकर्ताओं को प्रदेश भर में जगह-जगह अंबेडकर जयंती पर आयोजन के निर्देश दिए गए हैं. पिछले साल इस अवसर पर अखिलेश यादव ने दलित दिवाली मनाने का आह्वान किया था. कुछ समय पहले सपा में बाबासाहब वाहिनी का भी गठन किया गया था. हाल ही में हुई राष्ट्रीय कार्यसमिति ने इसे फ्रंटल संगठन का दर्जा दिया है. मध्यप्रदेश के कार्यक्रम की खास बात यह भी है कि विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी और उसके मुखिया चंद्रशेखर आजाद से किनारा करने वाले अखिलेश यादव अब उनके साथ मंच साझा कर रहे हैं. वहीं, सपा नेता मनोज पारस ने अखिलेश यादव के इस कार्यक्रम को लेकर कहा कि इसे अनुसूचित जाति को उनका हक दिलाने की लड़ाई के रूप में देखा जाना चाहिए. आज बीजेपी संविधान और लोकतंत्र खत्म करना चाहती है. पिछड़ों का आरक्षण खत्म कर दिया इसलिए जातिगत जनगणना नहीं कराना चाहती.
ये भी पढ़ें-