Farmers Protest: किसानों के समर्थन में आए अखिलेश यादव, हर जिले में सपा निकालेगी किसान यात्रा
सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी किसानों को समर्थन का ऐलान किया है. किसानों के समर्थन और कृषि कानूनों के खिलाफ सपा अब यूपी के हर जिले में किसान यात्रा निकालेगी.
लखनऊ. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन 11वें दिन भी जारी है. किसान प्रदर्शन को राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिल रहा है. उधर, सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी किसानों को समर्थन का ऐलान किया है. किसानों के समर्थन और कृषि कानूनों के खिलाफ सपा अब यूपी के हर जिले में किसान यात्रा निकालेगी.
किसान यात्रा को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि वे क कन्नौज मंडी से किसान बाजार तक पद यात्रा करेंगे. अखिलेश ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग की है.
Samajwadi Party (SP) & I have decided to begin ‘Kisan Yatra’ in every district against these wrong laws & to support protesting farmers in Delhi. I will start a march from Kannauj Mandi to Kisaan Bazaar tomorrow, asking the govt to repeal these laws: Akhilesh Yadav, SP chief pic.twitter.com/MrRRtkbHdq
— ANI UP (@ANINewsUP) December 6, 2020
8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान उधर, किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. किसानों ने साफ कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे दिल्ली जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर देंगे.
ये भी पढ़ें: