लखनऊ. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन 11वें दिन भी जारी है. किसान प्रदर्शन को राजनीतिक दलों का समर्थन भी मिल रहा है. उधर, सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी किसानों को समर्थन का ऐलान किया है. किसानों के समर्थन और कृषि कानूनों के खिलाफ सपा अब यूपी के हर जिले में किसान यात्रा निकालेगी.


किसान यात्रा को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि वे क कन्नौज मंडी से किसान बाजार तक पद यात्रा करेंगे. अखिलेश ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग की है.





8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान
उधर, किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. किसानों ने साफ कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे दिल्ली जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर देंगे.


ये भी पढ़ें:



Farmers Protest Live Updates: अखिलेश यादव बोले- हज़ारों किसान कड़ाके की सर्दी में बैठे हैं और कोई सुनने वाला नहीं


बरेली में सामने आया बड़ा फर्जीवाड़ा, क्रय केंद्र तक नहीं और कागजों पर खरीद लिया गया तीन करोड़ का धान