लखनऊ. कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है. 8 दिसंबर को किसानों ने इस कानून के खिलाफ भारत बंद का भी ऐलान किया है. उधर, किसानों के भारत बंद को सपा ने अपना समर्थन दिया है. सपा अध्यक्ष और यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने ट्वीट कर किसानों के लिए अपना समर्थन जताया है.


अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, "किसानों के ‘भारत बंद’ को सपा का पूर्ण समर्थन!"





सपा निकालेगी किसान यात्रा
इससे पहले रविवार को सपा ने कृषि कानून के खिलाफ किसान यात्रा निकालने का ऐलान किया. किसानों के समर्थन और कृषि कानूनों के खिलाफ सपा अब यूपी के हर जिले में किसान यात्रा निकालेगी. किसान यात्रा को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि वे क कन्नौज मंडी से किसान बाजार तक पद यात्रा करेंगे. अखिलेश ने कहा कि उन्होंने केंद्र सरकार से कृषि कानून को वापस लेने की मांग की है.


8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान
उधर, किसान संगठनों ने 8 दिसंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. किसानों ने साफ कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो वे दिल्ली जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर देंगे.


ये भी पढ़ें:



यूपी कांग्रेस अध्यक्ष लल्लू का हमला, कहा- आराम तलबी में लगी है सरकार, काले कानून वापस लें


Farmers Protest: किसानों के समर्थन में आए अखिलेश यादव, हर जिले में सपा निकालेगी किसान यात्रा