लखनऊ. यूपी में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है. कोरोना संक्रमण के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. मरीजों को ऑक्सीजन और जरूरी दवाइयां तक नहीं मिल पा रही हैं. इसी बीच सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से खास अपील की है.


अखिलेश यादव ने पंचायत चुनाव में जीते प्रत्याशियों से लोगों की मदद करने की अपील की है. इन्होंने इस संबंध में एक ट्वीट भी किया है. अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, "सभी जीते हुए प्रत्याशी व कार्यकर्ता स्वयं को सुरक्षित रखते हुए तत्काल समाज की यथासंभव मदद करने मे लग जाएं. ये सेवा और सहयोग का समय है."






यूपी में कोरोना के 25,858 नए मामले
गौरतलब है कि प्रदेश में मंगलवार को कोरना संक्रमण के 25858 नए मामले सामने आए हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटों में 352 कोरोना मरीजों की मौत भी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 2,72,568 हो गई है. वहीं, कुल संक्रमितों की संख्या अब 13,68,183 पहुंच चुकी है. वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 13,798 हो गया है.


ये भी पढ़ें:


UP पंचायत चुनाव: BJP को नहीं मिला वोटरों का साथ, SP को दिखी उम्मीद की किरण, कांग्रेस को अभी अच्छे दिनों का इंतजार


अखिलेश यादव का आरोप- ग्रामीण इलाकों में जानलेवा साबित हो रहा है कोरोना को लेकर सरकार का 'झूठ'