UP Politics: 'UP से आए थे, यूपी से बाहर जाएंगे...', अखिलेश यादव का लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पर बड़ा दावा
UP Politics: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने कहा कि बीजेपी जिस यूपी से सत्ता में आई थी, उसी यूपी से बाहर जाएगी.
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रतापगढ़ पहुंचे जहां उन्होंने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह की गिरफ्तार को लेकर बीजेपी पर जमकर हमला बोला, यही नहीं उन्होंने दावा कि बीजेपी जिस यूपी से आई थी वहीं यूपी अब उन्हें सत्ता से हटाने का काम करेगी, सपा नेता ने दावा किया कि जनता ने अब परिवर्तन का मन बना लिया है. जो भी इनके खिलाफ बोलता है सरकार उसे गिरफ्तार कर लेती है.
अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते घोसी की जनता ने बीजेपी को हराया है. जनता बीजेपी के खिलाफ है, जिससे बीजेपी डरी हुई है. उन्होंने कहा, "14 में जो आए थे वो 24 में चले जाएंगे. यूपी से आए थे, यूपी से ही बाहर चले जाएंगे. इंडिया के साथ-साथ एनडीए को पीडीए हराने का काम करेगा." वहीं जब उनसे आप नेता संजय सिंह की गिरफ्तारी को लेकर सवाल किया गया तो सपा अध्यक्ष ने कहा जो भी सरकार के खिलाफ बोलता है ये सरकार उसे गिरफ्तार कर लेती है.
संजय सिंह को लेकर सरकार पर निशाना
सपा अध्यक्ष ने कहा कि "मुझे इस बात का दुख है जो सरकार के खिलाफ हैं.. उसे गिरफ्तार कर लो, राजनेता है उन्हें गिरफ्तार कर लो, पत्रकार हैं उन्हें गिरफ्तार कर लो. एक ही दिन में पत्रकारों की भी गिरफ्तारी हुई और फिर आप नेता संजय सिंह को भी ईडी ने गिरफ्तार कर लिया. बीजेपी ये समझ ले कि अब इनके खिलाफ सौ करोड़ लोग है, क्या बीजेपी इन सभी सौ करोड़ लोगों को गिरफ्तार कर लेगी. ये लोग जिन-जिन से ये घबराते हैं ये उन्हीं को गिरफ्तार करते हैं. CBI, ED और IT बीजेपी के प्रकोष्ठ बन गए हैं.
देवरिया हत्याकांड पर कही ये बात
अखिलेश ने कहा कि आज जनता महंगाई से परेशान हैं. बीजेपी के पास महंगाई को लेकर कोई जवाब नहीं है. लोगों को फर्जी केसों में फंसाया जा रहै है. संजय सिंह को बीजेपी ने ही गिरफ्तार कराया है. अखिलेश यादव ने इस दौरान देवरिया हत्याकांड पर भी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ये सरकार लोगों को न्याय नहीं दिला सकता है. हत्याएं दोनों परिवार में हुई है. इन छह लोगों की हत्याओं के लिए जो जिम्मेदार है वो सरकार और वहां के अधिकारी है. सपा का डेलीगेशन वहां जाएगा तो दोनों परिवारों से मिलेगा.