UP News: बीआरएस नेता के कविता की गिरफ्तारी पर भड़के अखिलेश यादव, जानें क्या बोले सपा मुखिया
KCR Daughter K Kavitha Arrested: भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता की गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश में सियासत तेज हो गयी है. सपा मुखिय अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जबरदस्त हमला बोला है.
Akhilesh Yadav on K Kavitha Arrest: तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी और भारत राष्ट्र समिति की नेता के कविता की गिरफ्तारी पर सियासत तेज है. समाजवादी पार्टी प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है. बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय ने शुक्रवार को के कविता के हैदराबाद स्थित आवास पर छापेमारी की थी. इस छापेमारी के बाद के कविता को ईडी की टीम ने गिरफ्तार कर लिया.
ईडी ने यह कार्रवाई दिल्ली के कथित शराब घोटाले में की है. के कविता की गिरफ्तारी मामले में सत्तारूढ़ दल विपक्ष के निशाने पर आ गई है. अखिलेश यादव का कहना है कि हार के डर से विपक्ष को निशाना बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई बीजेपी की हताशा को दर्शाता है. लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले ईडी का एक्शन विपक्ष को रास नहीं आ रहा है.
हार के डर से विपक्ष को निशाना बनाना भाजपा की हताशा का प्रतीक है। विपक्ष पर भाजपा जितना बड़ा प्रहार करेगी उसकी हार भी उतनी ही बड़ी होगी। @BRSparty@RaoKavitha@OfficeOfKavitha
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) March 15, 2024
के कविता की गिरफ्तारी पर भड़के अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, "हार के डर से विपक्ष को निशाना बनाना भाजपा की हताशा का प्रतीक है. विपक्ष पर भाजपा जितना बड़ा प्रहार करेगी उसकी हार भी उतनी ही बड़ी होगी." सपा नेता गायत्री प्रजापति के ठिकानों पर भी गुरुवार को ईडी ने छापे डाले थे. ईडी की छापेमारी लखनऊ, अमेठी और मुंबई समेत आठ जगहों पर की गयी. बताया गया कि अवैध रेत खनन और आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में ईडी का एक्शन हुआ. अखिलेश यादव ने मुखर होकर के कविता की गिरफ्तारी का विरोध किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी को हार का डर सता रहा है. इसलिए सरकार के इशारे पर केंद्रीय एजेंसी एक्शन ले रही है.