लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने यूपी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने गांव व सुदूरवर्ती क्षेत्रों में मेडिकल सुविधाओं को लेकर सवाल उठाये हैं. इलाहाबाद हाईकोर्ट की टिप्पणी का जिक्र करते हुये सपा अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी सरकार को अदालत की इस सख्त रुख के बाद जाग जाना चाहिए.
अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुये कहा कि, दिखावटी दौरों से कुछ नहीं होने वाला, मरते हुये लोगों के प्रति सच्ची संवेदना और सक्रियता दिखाए.
आपको बता दें कि, यूपी के ग्रामीण इलाकों में कोरोना ने तेजी से अपने पैर पसार लिए हैं. गांवों में तेजी से संक्रमण फैलने पर इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भी चिंता जाहिर की है. इससे जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने योगी सरकार पर तल्ख टिप्पणी की है. हाईकोर्ट ने कहा कि उत्तर प्रदेश के गांवो, छोटे कस्बों मे चिकित्सा सुविधाओं की स्थिति "राम भरोसे" है.
ये भी पढ़ें.
नोएडा: सेक्स रैकेट में पकड़ी गई तीन युवतियां, पूछताछ में बोलीं- 'लॉकडाउन में बोरेजगार हो गई थी'