सरकार पर बरसे अखिलेश, आंदोलन जीवी के जवाब में सपा मुखिया ने कहा- 'चंदा जीवी संगठन'
किसानों के मुद्दे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार पर जमकर हमले किये. उन्होंने कहा कि, जब किसान ये कानून नहीं चाहते, तो सरकार इसे वापस क्यों नहीं लेती?
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव किसान आंदोलन के समर्थन में हैं. वे लगातार सरकार पर कृषि कानून वापस लेने का दबाव बना रहे हैं. इस बीच सपा मुखिया ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आंदोलन को लेकर दिये गये बयान पर निशाना साधा है. उन्होंने 'आंदोलनजीवी' कहे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुये कहा कि, ''अब जो घर घर जाकर चंदा ले रहे हैं, क्या वे चंदाजीवी संगठन के सदस्य नहीं है''?
सरकार पर बरसे अखिलेश
लोकसभा में बोलते हुये अखिलेश यादव ने कृषि कानून को लेकर सरकार की नीतियों पर सवाल उठाया. सदन में अपनी बात कहते हुये सपा प्रमुख ने कहा कि सरकार कहती है कि ''कानून किसानों के लिये है, और जब किसान ये कानून नहीं चाहते तो, इसे वापस क्यों नहीं लिया जा रहा है''. अखिलेश यादव ने अपनी बात आगे बढ़ाते हुये कहा कि, सरकार को कौन रोक रहा है. अखिलेश यही नहीं रुके, उन्होंने कहा कि आप पर आरोप लग रहे हैं कि ये कानून कॉरपोरेट के लिये है.
What is being said about the agitations? That people are 'aandolan jivi'. What should I call the people who go out to collect donations? Are they not members of 'chanda jivi sangathan'?: Samajwadi Party MP Akhilesh Yadav, in Lok Sabha https://t.co/cFDICT0C4X
— ANI (@ANI) February 9, 2021
किसान आंदोलन पर पीएम ने दी थी प्रतिक्रिया
गौरतलब है कि, कृषि कानून के विरोध में किसान आंदोलन महीनों से जारी है. इसके अलावा इस आंदोलन के दौरान 26 जनवरी को जमकर उत्पात मचाया गया था. साथ ही लाल किले पर धर्म विशेष का झंडा फहरा दिया गया था. सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने किसान आंदोलन पर निशाना साधते हुये, आंदोलनजीवी शब्द का प्रयोग किया था. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सदन पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है.
If Govt says that laws are for farmers, why is it not taking it back, if farmers aren't accepting it? People, for whom it has been formed, don't want it. Who is stopping Govt? Are allegations that you rolled out carpet for corporates & brought these laws not right?:Akhilesh Yadav https://t.co/eIQcsTfNkR
— ANI (@ANI) February 9, 2021