UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने बीजेपी (BJP) पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए कहा है कि अब कुछ बीजेपीई (BJP) संविधान से ‘इंडिया’ शब्द हटाने की बात कर रहे हैं, फिर तो ‘रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया’ से भी उसे हटाने को कहेंगे फिर आरबीआई (RBI) की ओर से जारी हर नोट से भी...फिर क्या बीजेपीई एक और नोटबंदी लेकर आएंगे.


इससे पहले अखिलेश यादव ने बुधवार को दावा किया कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडिया’ ‘‘सिर्फ उत्तर प्रदेश से नहीं, बल्कि पूरे देश से बीजेपी का सफाया करेगा.’’ यादव ने कहा, ‘‘इंडिया का मतलब है कि हम सबको जोड़कर चलना चाहते हैं. सबको खुशहाली के रास्ते पर लाना चाहते हैं. हमारी मिली-जुली संस्कृति, हमारे भाई-चारे का संदेश. इंडिया का मतलब यह है कि हम सबको साथ लेकर चलेंगे. तो फिर इससे बीजेपी को किस बात की घबराहट है.''



'गठबंधन से बुरी तरह से घबराई हुई है बीजेपी'


उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘बीजेपी सरकार 2014 में देश में आई थी, अब 2024 में हम इसे रवाना करेंगे.’’ उन्होंने आगे कहा कि गठबंधन से बीजेपी बुरी तरह से घबराई हुई है और उन्हें 'इंडिया' नाम से भी दिक्कत है. बुधवार को मेरठ पहुंचे सपा अध्यक्ष ने स्थानीय मीडिया से बातचीत के दौरान एक सवाल पर कहा, ‘‘मुख्यमंत्री कुछ नहीं जानते. आगरा में संग्रहालय इसलिए बन रहा था ताकि वहां पर्यटन को बढ़ावा मिले. ताजमहल देखने आने वाले लोगों को इस संग्रहालय के बहाने पूरी भारत की संस्कृति के बारे में बताया जाए.'


'जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं वे डरे हुए हैं'


मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को सपा नीत पूर्ववर्ती सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह औरंगजेब की याद में आगरा में एक संग्रहालय का निर्माण कर रही थी, जबकि उनकी सरकार उसी जिले में छत्रपति महाराज शिवाजी की यादों को संरक्षित करने के लिए एक संग्रहालय का निर्माण कर रही है. अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘असल में बीजेपी को घबराहट इस बात की है कि इस बार जनता तय करेगी कि एक तरफ वो लोग होंगे, जो भारत और भारत के संविधान को बचाना चाहते हैं और दूसरी तरफ वो जो संविधान को खत्म करना चाहते हैं. ऐसे में जो लोग संविधान को खत्म करना चाहते हैं वे डरे हुए हैं. और डरे हुए लोगों की भाषा बदलती रहती है.


ये भी पढ़ें- UP News: अलीगढ़ में पति ने पत्नी पर लगाया आतंकी होने का आरोप, SSP से की जांच की मांग, अब हुआ ये खुलासा