Gorakhpur News: उत्तर प्रदेश (UP) के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने गोरखपुर की स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर बीजेपी सरकार (BJP Government) पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर एक अखबार की कटिंग पोस्ट करते हुए योगी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने पोस्ट में लिखा कि गोरखपुर की चिकित्सा व्यवस्था, समाप्त हो चुके लाइसेंस वाले हॉस्पिटल, फर्जी डॉक्टर, फर्जी नर्स के सहारे चल रही है, जिनके परिवार के लोगों की जान इस बदइंतजामी और लापरवाही से जा रही है, वही इसका दुख-दर्द समझते हैं. बीजेपी सरकार से उम्मीद करना बेकार है.
गौरतलब है कि गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज में मां दुर्गा हाॅस्पिटल में बीते मंगलवार की सुबह प्रसव के कुछ देर बाद नवजात की मौत हो गई. यही नहीं बाद में प्रसूता की हालत बिगड़ने पर नर्सिंग होम संचालक उसे चिलुआताल क्षेत्र में चलने वाले अपने दूसरे नर्सिंग होम ले गया, जहां उसकी भी मौत हो गई. दरअसल वार्ड नंबर 14 के शैलेश चौरसिया की गर्भवती पत्नी को भर्ती कर मां दुर्गा अस्पताल के संचालक ने शहर के एक डॉक्टर को पैसे पर बुलवाकर ऑपरेशन कराया. नवजात की कुछ देर बाद मौत हो गई. वहीं प्रसूता की हालत बिगड़ने पर संचालक शहर के निर्मला अस्पताल लेकर पहुंचा था, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
अस्पताल का संचालक गिरफ्तार
इसके बाद शैलेश चौरसिया की तहरीर पर पुलिस ने अस्पताल संचालक और डॉक्टर समेत पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. पुलिस ने संचालक शैलेन्द्र नाथ सोलंकी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं दूसरे आरोपी डॉ. असलम, नीतू भारती, श्यामसुंदर पासवान, अनीता गिरी की पुलिस तलाश कर रही है. फिलहाल जच्चा-बच्चा की मौत के बाद जब स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तो पता चला कि अस्पताल का पंजीकरण नहीं है. ऐसे में अस्पताल को सील कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- Watch: रायबरेली के सरकारी स्कूल में छात्रों को डांस सिखाते टीचर का वीडियो वायरल, लोग कर रहे तारीफ