UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने महंगाई को लेकर एक बार फिर से इशारों-ही इशारों में सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक पोस्ट के जरिए निशाना साधा. उन्होंने एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि 'महंगाई डायन खाये जात है.' तस्वीर में कुर्सी पर बैठे दो बुजुर्ग बात कर रहे हैं.
दूसरी तरफ सपा अध्यक्ष ने शुक्रवार को बीजेपी पर सत्ता के दुरुपयोग का भी आरोप लगाया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि बीजेपी की ओर से सत्ता का दुरुपयोग करना जारी है. बीजेपी सरकार मतदाता सूची में भी हेरा फेरी करने लगी है. कन्नौज में सपा की आपत्ति और शिकायत से छुपा हुआ ये सच सामने आया है कि एक बूथ में जितने नाम सही हैं, उनसे 5 गुना नाम फर्जी हैं. अगर ईमानदारी से जांच हो जाए तो सिर्फ कन्नौज के एक बूथ में ही नहीं, यूपी के हर एक बूथ में ये बीजेपी का घोटाला सामने आएगा. चुनाव आयोग संज्ञान ले और दंडात्मक कार्रवाई करने के बाद मतदाता सूची को सत्यापित कर सुधारे.
'मतदाता सूची को लेकर पैदा की जा रहीं भ्रांतियां'
अखिलेश यादव ने कहा कि मतदाता सूची को लेकर जानबूझकर भ्रांतियां पैदा की जा रही हैं. 6 जनवरी से 17 अक्टूबर 2023 तक मतदाता सूची में नाम जोड़े गए हैं, काटे गए हैं, नाम संशोधित किए गए हैं. 5 जनवरी 2024 को अंतिम मतदाता सूची को राजनीतिक दलों को उपलब्ध कराने की मांग की गई थी, जिसके लिए आदेश भी निर्गत किया गया था. आश्चर्य की बात है कि बाद में मैनुअल रोल्स 2023 जारी कर संशोधित सूची प्रिंट नहीं कराने और उसे राजनीतिक दलों को नहीं देने का निर्देश-नियम बना दिया गया.