UP News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) आए दिन आवारा पशुओं, सांड के हमलों, स्वास्थ्य विभाग की कमियों और सड़कों पर पड़े गड्ढे को लेकर योगी सरकार पर हमला बोलते रहते हैं. एक बार फिर से अखिलेश यादव ने कानपुर (Kanpur) की एक सड़क के गड्ढे को लेकर यूपी की बीजेपी सरकार (BJP Government) पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर एक तस्वीर पोस्ट करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) से सड़क को ठीक कराने की मांग की है. 


अखिलेश यादव ने तस्वीर पोस्ट करते हुए लिखा, "माननीय मुख्यमंत्री जल्दी से कानपुर की इस सड़क को ठीक करवा दीजिए, कहीं चंद्रयान ने इस ऊबड़-खाबड़ सड़क को चंद्रमा की सतह समझकर फोटो खींचकर भेज दी तो धरती पर यूपी की बीजेपी सरकार कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचेगी." तस्वीर में दिख रहा है कि एक सड़क पर गड्ढे हैं और उसमें पानी भरा हुआ है.



'बीजेपी सरकार की हर योजना में भ्रष्टाचार'


बता दें कि सपा अध्यक्ष ने इससे पहले कहा था कि बीजेपी सरकार की हर योजना में भ्रष्टाचार है. यह सरकार के सपा कामों की नकल तो करना चाहती थी पर वह भी नहीं कर पाई. अगर हम समाजवादियों ने लोगों को नहीं जगाया तो यह लोगों को अंधकार में ले जाएंगे. समाजवादियों की जिम्मेदारी है कि जनता के बीच पहुंचकर उन्हें सच्चाई बताएं. उन्होंने कहा कि जिस दल से सपा का मुकाबला है, वो भगवान की कसम खाकर भी झूठ बोलते हैं.


'नौजवानों के पास नौकरी और रोजगार नहीं'


अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी सरकार के पास महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार पर कोई जवाब नहीं है. वाराणसी में टमाटर की महंगाई को लेकर आवाज उठाने वाले पिता-पुत्र को सरकार ने जेल भेज दिया. बेरोजगारी पर सवाल करने पर मुख्यमंत्री जनसंख्या की बात करने लगते हैं. आज नौजवानों के पास नौकरी और रोजगार नहीं है.


ये भी पढ़ें- Ghosi Bypoll 2023: 'अखिलेश, शिवपाल और रामगोपाल यादव की होगी जांच', राजभर ने लगाया गोमती रिवर फ्रंट में घोटाले का आरोप