UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली (Baeilly) में गुरुवार (17 अगस्त) को ग्रामीणों ने सड़क पर पशुओं को खड़ा कर पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह (Dharmpal Singh) का काफिला रोक दिया. अब इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने मंत्री धर्मपाल सिंह पर निशाना साधा है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर एक वीडियो पोस्ट कर कहा कि यूपी में अब बीजेपी के नेताओं का ‘रास्ता रोको स्वागत’ अन्ना पशुओं से किया जा रहा है.


सपा अध्यक्ष ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "यूपी में अब बीजेपी के नेताओं का विशेष ‘रास्ता रोको स्वागत’ अन्ना पशुओं से किया जा रहा है. आखिर जनता की तकलीफ मंत्री जी को भी तो पता चले. चौपहियों के लिए चौपाये, ये है जनता का जवाब." अखिलेश यादव इससे पहले भी आवारा पशुओं के मुद्दे को लेकर बीजेपी सरकार पर हमला बोल चुके हैं.



अखिलेश यादव ने विधानसभा में भी उठाया था मुद्दा


हाल ही में अखिलेश यादव ने यूपी विधानसभा के मानसून सत्र में आवारा पशुओं के मुद्दे को उठाया था. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि अगर कुछ नहीं हो सकता है तो कम से कम 'सांड सफारी' ही बना लें. उन्होंने कहा था कि लायन सफारी को ठीक नहीं कर पाए. आप इस पर काम क्यों नहीं कर रहे हैं. क्या आपके पास बजट की कमी है. सपा अध्यक्ष ने कहा कि ऐसा कोई जिला नहीं बचा, जहां पर सांड से किसी की जान न गई होगी. संभल, मुरादाबाद, चंदौसी, हसनपुर और कितने नाम बताऊं आपको, जहां सांड के हमले से जान न गई हो. अगर कुछ नहीं हो सकता है तो कम से कम सांड सफारी ही बना लें.


'जहां डॉक्‍टर आपरेशन कर रहे, वहां सांड घुस रहे हैं'


अखिलेश यादव ने गुलदार और टाइगर को लेकर कहा था कि किसान इस कारण से खेतों में काम नहीं कर पा रहा है. इन्होंने कम से कम 40 लोगों की जान ली और अभी तो मैं सांड की बात नहीं कर रहा. अगर किसान डर के कारण छह सात माह से खेत में नहीं जा पा रहे हैं तो ये सरकार कर क्या रही है? इससे संबंधित विभाग कर क्या रहा है? उन्होंने कहा कि प्रदेश की बदहाल ब‍िजली व्‍यवस्‍था के ल‍िए नेता सदन ज‍िम्‍मेदार हैं. प्रदेश की स्‍वास्‍थ्‍य सेवाओं पर सवाल खड़े करते हुए अखिलेश यादव ने कहा था क‍ि जहां डॉक्‍टर आपरेशन कर रहे हैं, वहां सांड घुस रहे हैं. कुत्ते अस्‍पतालों में मरीजों को नोच रहे हैं.


ये भी पढ़ें- UP Politics: 'समय का इंतजार कीजिए..', विपक्षी दलों की तीसरी बैठक से पहले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का बड़ा दावा