UP Politics: 'यूपी में सरकार जान बूझकर करवा रही है हत्या', अखिलेश यादव ने पुलिस पर भी उठाए सवाल
Akhilesh Yadav News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि आज हमलोग जानना चाहते हैं कि तमंचा संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए आखिरकार सरकार अपराधियों की मदद क्यों कर रही है.
UP News: समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) शनिवार को उत्तर प्रदेश (UP) के बलिया (Ballia) के पकड़ी थाना क्षेत्र में पहुंचे. यहां के धड़सारा गांव में अखिलेश यादव ने सपा छात्र सभा के जिला सचिव रहे हेमंत यादव (Hemant Yadav) को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उन्होंने यूपी में अतीक अहमद (Atik Ahmed) सहित दूसरी हत्याओं को लेकर प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि जो हत्या का गवाह था और पुलिस सिक्योरिटी में था, उसकी हत्या हो गई, जिस पर हत्या का आरोप था और पुलिस सिक्योरिटी में था उसकी हत्या कैमरे के सामने हो गई. इसका मतलब ये है कि सरकार जान बूझकर हत्या करवा रही है.
अखिलेश यादव ने आगे कहा, "आज हमलोग जानना चाहते हैं कि तमंचा संस्कृति को आगे बढ़ाने के लिए आखिरकार सरकार अपराधियों की मदद क्यों कर रही है. आज यूपी में जितने भी अपराधी हैं, बीजेपी उनको संरक्षण दे रही है. बलिया में तो खास तौर पर दे रही है. हेमंत यादव की घटना राजनीतिक घटना है. सरकार और बीजेपी के इशारे पर घटना हुई है, नहीं तो अपराधी खुलेआम क्यों घूम रहे हैं. मुझे नहीं लगता सरकार से न्याय मिल पाएगा. हम समाजवादी लोग जनता को समझाएंगे और जागरूक करेंगे. इस सरकार को हटाने का कम करेंगे."
'मैंने यूपी को डायल 100 दिया...'
वहीं नए संसद के उद्घाटन पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि आप लोकसभा का उद्घाटन कर लो, लोकसभा में अच्छे लगा लो, रंग अच्छा कर लो और हेमंत यादव जैसे का मर्डर हो जाए, लोकतंत्र में उस जगह कौन बैठेगा. अगर लोकतंत्र में गरीब को आप न्याय नहीं दिला पा रहे हैं, तो इतनी संस्थाएं बड़ी-बड़ी बना कर और खर्चा कर क्या लाभ है. मैं भी सोचता हूं कि मैंने यूपी को डायल 100 दिया, पुलिस दी, जब वही पुलिस मदद नहीं कर रही है तो मैंने क्यों दिया. अगर ये सब घटनाएं यूपी में हो रही हैं तो आप बड़ी-बड़ी संस्थाए बना कर, उद्घाटन कर, आप किसको क्या दिखाना चाहते हैं.
इस मौके पर अखिलेश यादव ने सावरकर पर भी हमला किया और कहा कि आप झूठी कहानी कितनी भी पढ़ा दो, आप तो ये भी कहते हैं कि तैरकर पानी से निकलकर आ गए, इतिहास पढ़ना पानी में कहां तैरे थे. इतिहास के पन्ने पलटना. वहीं नीति आयोग की बैठक में विपक्षी मुख्यमंत्रियों के न जाने पर कहा कि नीति आयोग और एनसीआरबी नीति आयोग में आप ओवरऑल यूपी को देखोगे तो नीचे से कामयाबी हासिल कर रही है, जितने मुख्यमंत्री नहीं गए हैं, उनके साथ नीति आयोग भेदभाव कर रहा है.
पूरा यूपी बेरोजगार घूम रहा है- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने कहा कि आप लोकसभा का नई बिल्डिंग बना रहे हैं, पूरा यूपी बेरोजगार घूम रहा है. लोकतंत्र में विपक्ष का सम्मान नहीं तो लोकतंत्र किस बात के लिए है. वहीं दिल्ली सरकार को लेकर जो मोदी सरकार अध्यादेश लाई है, उस पर अखिलेश यादव ने कहा कि लोकतंत्र में आप को सुप्रीम कोर्ट की परवाह नहीं है. आप ट्रांसफर ऑफ पॉवर क्यों कर रहे हैं. चुनी हुई सरकार की जो पॉवर है, आप छीन रहे हैं.
एमएलसी चुनाव पर सपा अध्यक्ष ने कहा कि हेमंत यादव मारा गया, आरक्षण मारा गया है, इसलिए हमने कहा है कि अंतरात्मा से वोट दें. पिछड़े और दलित, क्योंकि उन्हें पता होना चाहिए कि बात खुल कर हो, हमने कहा है कि खुलकर वोट मांगिए, शायद जो पिछड़े बैठे हों, उधर दलित भाई बैठे हैं सरकार उन्हीं से बनी है.
ये भी पढ़ें- UP Politics: मेरठ में वंदे मातरम पर बढ़ेगा संग्राम? मारपीट को बाद अब इस तरह आमने-सामने आए BJP-AIMIM के नेता