UP Politics: कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने CM योगी को घेरा, कहा- 'कोई मीडियाकर्मी तो कोई वकील...'
Akhilesh Yadav News: यूपी की कानून व्यवस्था को लेकर अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि यह कैसा राज्य बना दिया है? जेल में हत्या, कचहरी में हत्या और प्रेस के सामने हत्या.
UP News: उत्तर प्रदेश के सीतापुर (Sitapur) पहुंचे समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं. साथ ही कानून व्यवस्था को लेकर बीजेपी (BJP) की सरकार पर हमला बोला है. अखिलेश यादव ने कहा कि यह कैसा राज्य बना दिया है? जेल में हत्या, कचहरी में हत्या और प्रेस के सामने हत्या. कोई प्रेस का कर्मी बनकर, कोई वकील बनकर हत्या कर रहा है. क्या यही उत्तर प्रदेश की कानून-व्यवस्था है? पुलिस को ऐसा किसने बनाया? अगर इसका कोई जिम्मेदार है तो वह बीजेपी की सरकार है.
लखनऊ कोर्ट में हुई गैंगस्टर संजीव माहेश्वरी जीवा की हत्या के बाद भी सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि कानून व्यवस्था ध्वस्त है. ऐसा लगता है कि बीजेपी सरकार ने अपराधियों को खुली छूट दे रखी है, जो चाहे, जिसे चाहे, जहां मार दें. पुलिस हिरासत में हत्याएं हो रही हैं. कचहरी, थाने, कोर्ट में हत्याएं हो रही है. प्रदेश में लोग कहीं भी सुरक्षित नहीं है. उन्होंने कहा था कि सवाल यह नहीं है कि कौन मारा गया बल्कि अहम सवाल यह है कि कहां मारा गया?
'गुंडों के सामने खाकी लाचार है'
इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था बीजेपी सरकार में गुंडई और अपराध चरम पर है. गुंडों के सामने खाकी लाचार है. अपराधियों को सरकार का संरक्षण मिला हुआ है. सपा अध्यक्ष ने कहा था कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त है. बीजेपी के नेता और पदाधिकारी कानून और संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं. इनके नेताओं की अपराधिक हरकते लगातार जारी है. सत्ता के घमंड में ये लोग सारी हदें पार कर रहे हैं, इनके नेता शीर्ष नेतृत्व से संरक्षण पाकर खुद अपराधियों के साथ मिलकर अपराधों में संलिप्त हैं.
ये भी पढ़ें- UP News: अतीक अहमद के कब्जे वाली जमीन पर बने फ्लैट्स की निकली लॉटरी, लाभार्थियों की भर आईं आंखें, जानें- क्या कहा?