UP Election 2022: अखिलेश ने योगी पर छोड़ा सियासी तीर, बोले- 'गंगा मइय्या, गड्ढा, गइय्या, इनको भी छल गये ठगइय्या'
UP Assembly Election: अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने गंगा नदी की सफाई, सड़कों पर गड्ढे और गोवंश को लेकर बड़ा निशाना साधा है.
Akhilesh Yadav Attacks on BJP Government: सपा (SP) अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव योगी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. चुनावी समर में अखिलेश सरकार के ऊपर जुबानी तीर छोड़ रहे हैं. अलग-अलग मुद्दों को लेकर वो प्रदेश सरकार पर निशाना साध रहे हैं. अखिलेश ने सोमवार को भी कई मामलों को लेकर योगी आदित्यनाथ की सरकार (Yogi Adityanath) पर सीधा हमला बोला है. अखिलेश ने एक ट्वीट कर बीजेपी पर कटाक्ष किया है.
अखिलेश ने गंगा नदी की सफाई, सड़कों पर गड्ढे और गोवंश को लेकर सीधा हमला बोला है. अखिलेश ने तंज कसते हुए लिखा, "गंगा मइय्या, गड्ढा, गइय्या, इनको भी छल गये ठगइय्या" अखिलेश ने ट्वीट कर पूछा कि यूपी की जनता बीजेपी से पूछ रही है कि हमारी गाढ़ी कमाई से वसूले टैक्स से जो हज़ारों करोड़ गंगा जी के नाम पर खर्च किया वो कहां बह गया है. उन्होंने सरकार पर सवाल दागते हुए पूछा कि गड्ढों का बजट किसके जेब के गड्ढे में गया और गौवंश के पैसे की जुगाली किसने की?
‘गंगा मइय्या, गड्ढा, गइय्या’
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 20, 2021
इनको भी छल गये ठगइय्या
उप्र की जनता भाजपा से पूछ रही है कि हमारी गाढ़ी कमाई से वसूले टैक्स से जो हज़ारों करोड़ गंगा जी के नाम पर खर्च किया वो कहाँ बह गया; गड्ढों का बजट किसके जेब के गड्ढे में गया और गौवंश के पैसे की जुगाली किसने की? #झूठ_का_फूल pic.twitter.com/LJLWdtNizl
ये भी पढ़ें: