UP Politics: सपा मुखिया अखिलेश यादव का दावा, 'एनडीए को हराएगा पीडीए, बीजेपी का होगा सफाया'
Lok Sabha Election 2024: अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी जानती है कि पिछड़ों को कैसे हराना है. इस बार जनता ने मन बना लिया की बीजेपी का सफाया करेंगे. हम सारे दल एक साथ होकर एनडीए को हराएंगे.
UP News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक बड़ा दावा किया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पटना में हुई विपक्षी दलों की बैठक को लेकर कहा बैठक में ये यह है कि सब लोग बड़ा दिल करके आगे बढेंगे. "इस बार जनता एक है, एनडीए को पीडीए हराएगा. पिछड़े, दलित, अल्पसंख्यक मिलकर इस बार भारतीय जनता पार्टी का सफाया करेंगे."
सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि "बाबा साहब ने संविधान दिया यही हमारा यूनिफॉर्म सिविल कोड है। बीजेपी के लोग नफरत फैलाकर, आपस में लड़ाकर समाज में खाई पैदा कर रहे है. इस बार भारतीय जनता पार्टी की कोई रणनीति नहीं चलने वाली." इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कहा कि आज ही के दिन आपालकाल लागू हुआ था. वह एक पुराना इतिहास है, लेकिन आज भी आपातकाल है. अगर आज आप बोलेंगे तो आपके खिलाफ कार्रवाई हो जाएगी. आज का आपातकाल ऐसा है कि आप तक सच्चाई नहीं पहुंचेगी. इस सरकार से कोई न्याय की उम्मीद नहीं कर सकता. आज के आपातकाल के हालात पहले से ज्यादा खराब हैं.
वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि आज आप बोलेंगे तो आप पर सरकार कार्यवाही कर देगी. आज तो पहले से ज्यादा इमरजोंसी है, हमारे अधिकारों को छीना जा रहा है. जो संविधान, लोकतंत्र हमें अधिकार देता है, उन अधिकारो को छीना जा रहा है. प्रेस के लोग अगर सच्चाई चला दे तो मुकदमे दर्ज हो रहे. अभी तक प्रेस के लोगों पर जितने मुकदमे दर्ज हुए इतने शायद इमरजेंसी में भी नहीं हुए होंगे. वहीं साल 1975 के आपातकाल पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि सभी विपक्षी दल चाहें वह आप, सपा या टीएमसी हो, हर कोई उस पार्टी (कांग्रेस) के साथ खड़ा है जिसने देश में 21 महीने के लिए आपातकाल लगाया था. हम इस दिन को काला दिवस के रूप में मनाते हैं. लोग चाहते हैं कांग्रेस मुक्त देश. आपातकाल लगाकर उन्होंने पाप किया था.