ICC Cricket World Cup 2023: आईसीसी विश्व कप 2023 के 29वां मैच लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में खेला गया. इकाना स्टेडियम में टीम इंडिया की भिड़ंत डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के साथ हुई. इस मुकाबले को भारतीय क्रिकेट टीम ने 100 रनों के अंतर से जीत लिया. वहीं टीम इंडिया की जीत पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. अखिलेश यादव ने टीम इंडिया की जीत को लेकर सभी देश और प्रदेशवासियों को बधाई दी है.


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा- "इकाना बना इंडिया की ऐतिहासिक जीत का गवाह… आगे भी जीतेगा इंडिया!समस्त देश-प्रदेशवासियों को बधाई!". वहीं इकाना स्टेडियम में मैच देखने पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा "बहुत सारे और भी लोग बीजेपी के आए होंगे, समाजवादियों का काम देखकर चेहरे पर मुस्कुराहट नहीं होगी लेकिन दिल में उनकी खुशी और धन्यवाद दे रहे होंगे समाजवादियों का."  






बता दें कि पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 229 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम महज 129 रन ही बना सकी. टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 101 गेंदों में 87 रन बनाए. हिटमैन ने अपनी 87 रनों की पारी में दस चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं सूर्यकुमार यादव ने भी महत्वपूर्ण पारी खेलते हुए 49 रन बनाए और इसके अलावा केएल राहुल ने 58 गेंदों में 39 रन बनाए.


वहीं अगर इंग्लैंड की टीम के प्रदर्शन की बात की जाए तो इंग्लैंड ने शुरुआत में 27 गेंदों पर 30 रन बनाए, हालांकि बाद में भारतीय गेंदबाजों के इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने घुटने टेक दिए. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव और रविंद्र जड़ेजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड को 34.5 ओवर में 129 रन पर ढेर कर दिया. मोहम्मद शमी ने जहां 22 रन देकर 4 विकेट लिए, वहीं बुमराह ने 32 रन देकर 3 विकेट, कुलदीप यादव ने 24 रन देकर 2 विकेट लिए, जबकि रविंद्र जडेजा ने 16 रन देकर 1 विकेट लिया.


India vs England Match: टीम इंडिया की जीत से गदगद हुए सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- 'विजय अभियान अविराम जारी रहे'