लखनऊ: सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना योद्धाओं की मौत पर सरकार से उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये और नौकरी दिये जाने की मांग की है. अखिलेश ने गुरुवार को एक ट्वीट कर ये बात कही.
अखिलेश ने अपने ट्वीट में कहा, 'कोरोना से लोगों का जीवन बचाने में कार्यरत किसी भी ‘कोरोना योद्धा’ का जीवन दांव पर लगने पर प्रदेश सरकार उनके परिजनों को 1 करोड़ रु की राशि व एक नौकरी दिए जाने की नीतिगत घोषणा तत्काल करे. सपा कोरोना योद्धाओं की अथक सेवा को नमन करती है.'
कोरोना के 2061 नए मामले
यूपी में गुरुवार को कोरोना के दो हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. अपर मुख्य सचिव (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 2061 नए मामले सामने आए. राज्य में संक्रमण के कुल 43,444 मामले हैं. उन्होंने बताया कि 26,675 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अस्पताल से घर जा चुके हैं. राज्य में 5,723 मरीजों का इलाज चल रहा है.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि आइसोलेशन वार्ड में 15,723 लोगों को रखा गया है, जिनका चिकित्सा विभाग की तरफ से संचालित अस्पताल, कोविड केयर सेंटर या फिर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. कुल 4123 लोगों को पृफेसिलिटी क्वारंटीन.में रखा गया है, उनके नमूने लेकर जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें:
यूपी: कोरोना संक्रमित मिली महिला कर्मी, शाहजहांपुर कलेक्ट्रेट को 48 घंटे के लिए किया गया बंद