INDIA Meeting: इंडिया अलायंस की बैठक के बाद अखिलेश यादव ने किया बड़ा दावा, बोले- बैठक अच्छी रही, सीट शेयरिंग पर...
Opposition Party Meeting: मुंबई में इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक का आयोजन किया जा रहा है. पहले दिन की बैठक के बाद बाहर निकले सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने अहम जानकारी दी है.
Opposition Party Meeting: आगामी लोकसभा चुनाव 2024 से पहले एनडीए को हराने के लिए देशभर की 26 बड़ी पार्टियों ने एक होकर गठबंधन बनाया है. जिसे इंडिया नाम दिया गया है. गुरुवार से महाराष्ट्र के मुंबई में इंडिया गठबंधन की दो दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान इंडिया गठबंधन का लोगो जारी होने की उम्मीद जताई जा रही है. वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने गठबंधन की बैठक को लेकर जानकारी दी है.
मुंबई के ग्रैंड हयात होटल में इंडिया गठबंधन की अहम बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इस दौरान पहले दिन की बैठक के बाद सपा प्रमुख अखिलेश यादव में मीडिया से बात करते हुए बताया कि गठबंधन की बैठक काफी अच्छी रही. इसके बाद जब उनसे बैठक में सीट बंटवारे को लेकर किसी प्रकार की चर्चा के बारे में पूछा गया तो उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा कि अभी तक इस संबंध कोई चर्चा नहीं हुई है, लेकिन जल्दी ही इस विषय पर भी बैठक में चर्चा हो सकती है.
इंडिया गठबंधन से जुड़े दो और दल
फिलहाल लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को हराने के लिए विपक्षी दलों के गठबंधन को 'इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस' (इंडिया) नाम दिया गया है. गठबंधन की पहली बैठक बिहार की राजधानी पटना में जून के महीने में हुई थी. जिसके बाद जुलाई में बेंगलुरू में हुई बैठक के बाद साथ आए 26 दलों के इस गठबंधन को इंडिया नाम दिया गया था. वहीं अब गठबंधन की तीसरी बैठक चल रही है. जिसमें 28 दलों के 63 नेता शामिल हुए हैं.
एनडीए को हराना ही गठबंधन का उद्देश्य
मुंबई में इंडिया गठबंधन की हुई तीसरी बैठक में दल पीसेंट एंड वर्कर्स पार्टी ऑफ इंडिया और महाराष्ट्र की MPP पार्टी के शामिल होने से गठबंधन का आंकड़ा 26 से 28 पार्टियों का हो गया है. फिलहाल बैठक में शामिल हुए दलों ने विश्वास जताया है कि 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के दौरान वह मिलकर एनडीए का मुकाबला कर उसे हराएंगे. गठबंधन की बैठक के दौरान कई नेताओं ने यह साफ किया है कि वह देश में लोकतंत्र और संविधान को बचाने के लिए एक दूसरे के साथ खड़े हुए हैं.