UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को तीसरी लिस्ट भी जारी कर दी, जिसमें सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेरठ सीट से एडवोकेट भानु प्रताप सिंह को प्रत्याशी बनाया है. सपा अध्यक्ष का ये फैसला उनके करीबी सपा नेता अतुल प्रधान को बिलकु्ल पसंद नहीं आया और वो काफी निराश नजर आए.
माना जा रहा था कि समाजवादी पार्टी मेरठ सीट से अतुल प्रधान को मैदान में उतार सकती है लेकिन, अखिलेश यादव ने उनकी जगह भानु प्रताप पर भरोसा जताते हुए उनके टिकट का एलान कर दिया है. जिसके बाद अतुल प्रधान का दर्द छलक उठा. मेरठ सीट से अपना पत्ता कटने पर वो काफी दुखी दिखे.
अतुल प्रधान का छलका दर्द
मेरठ सीट से टिकट नहीं मिल पाने अतुल प्रधान ने दुख जताया और कहा वो अपने संघर्ष को जारी रखेंगे और हमेशा गरीबों और किसानों के हक की लड़ाई को लड़ते रहेंगे. उन्होंने एक्स पर लिखा, 'मेरठ लोकसभा की जनता ने संघर्ष करने के लिये दुआएँ की, मौका ना मिलने पर आप सभी से माफ़ी चाहता हूँ. सरधना की जनता ने जनसेवक के रूप में चुनकर संघर्ष करने का जो मौका दिया है, उनका आभार! ग़रीब-मज़दूर किसान के हक़ एव न्याय के लिये संघर्ष जारी रहेगा!.'
अतुल प्रधान सपा अध्यक्ष के करीबी नेताओं में आते हैं और मेरठ की सरधना सीट से सपा के विधायक हैं. वो लगातार मेरठ सीट से अपनी दावेदारी कर रहे थे. अतुल प्रधान ने लखनऊ जाकर पार्टी हाईकमान के सामने भी अपनी बात रखी. लेकिन इस सीट पर दावेदार ज्यादा होने की वजह से पार्टी में असमंजस की स्थिति पैदा हो गई. तमाम दावेदारों के नामों पर मंथन के बाद सपा अध्यक्ष ने मेरठ सीट से भानु प्रताप के नाम का एलान कर दिया है.
तीसरी लिस्ट में इनके नाम
गुरुवार को समाजवादी पार्टी ने छह सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है जबकि एक सीट भदोही टीएमसी प्रत्याशी ललितेश पति त्रिपाठी के लिए छोड़ी है. इनमें सपा ने बिजनौर सीट से यशवीर सिंह, नगीना सीट से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ सीट से बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसबीर वाल्मीकि, लालगंड सीट से दरोगा सरोज को मैदान में उतारा है.