UP Politics News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधानसभा में बजट पर चर्चा के दौरान ने बिना नाम लिए विपक्षी दल पर गंभीर आरोप लगाए थे. सीएम योगी ने इतना तक कह डाला कि सपा सरकार में जमकर लूट की गई थी. सदन में बिना नाम लिए हुए सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश का पैसा चोरी करके लोग इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टापू खरीदते थे. अब सीएम योगी के इस बयान पर समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट करते हुए पलटवार किया है. सपा प्रमुख ने कहा है कि उस टापू की रजिस्ट्री के गवाह आप ही थे.
सपा अध्यक्ष अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा- "माननीय ऐसा प्रतीत होता है कि आपने जिस काल्पनिक टापू और होटल को हमारे नाम से जोड़ा है उसकी रजिस्ट्री के गवाह आप ही थे, तो फिर नामकरण भी आप ही कर दीजिए…आप तो नामकरण के उस्ताद हैं. कहिए तो नाम हम ही सुझा दें." इससे पहले सपा पूर्व सीएम अखिलेश ने ट्वीट कर लिखा था- "खुद पर लगे केसों में खुद को ‘माफ’ करने वाले मतलब माफियाँ देने वाले ‘माफिया’ की बात न करें.
सीएम योगी ने गुरुवार को सदन में कहा था कि “कहीं संगठित अपराध को संचालित करने वाला माफिया था, तो कहीं भू-माफिया, कहीं खनन माफिया, कहीं पशु माफिया और कहीं वन माफिया थे, लेकिन जिस उत्तर प्रदेश के नौजवानों के सामने पहचान का संकट खड़ा हुआ करता था, पिछले छह वर्षों से उसी प्रदेश के नौजवानों को देश-दुनिया में सम्मान की निगाहों से देखा जाता है.” उन्होंने कहा, “एक बदला हुआ उत्तर प्रदेश प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन और प्रेरणा से आज जिस गति के साथ आगे बढ़ा है, वह आम जनमानस में एक नया विश्वास भर रहा है.” प्रदेश के माफियाओं को लेकर सीएम योगी ने कहा कि भू-माफिया रोधी टास्क फोर्स बनाकर भू-माफियाओं से जमीन मुक्त कराई गई और 64,000 हेक्टेयर का लैंडबैंक तैयार किया गया.