(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bharat Jodo Nyay Yatra: आगरा में राहुल गांधी की यात्रा में शामिल हुए अखिलेश यादव, स्वागत के लिए उमड़े कार्यकर्ता
Bharat Jodo Nyay Yatra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा देश में नफरत का बाजार खुला हुआ है. इस देश में गरीबो के साथ अन्याय हो रहा है इसलिए हमने अपनी यात्रा में अन्याय शब्द को भी जोड़ दिया.
Akhilesh Yadav join Bharat Jodo Nyay Yatra: उत्तर प्रदेश के आगरा पहुंची कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पहुंच गए हैं. राहुल गांधी की यात्रा में अखिलेश का शक्ति प्रदर्शन भी नजर आया और बड़ी संख्या में सपा के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. वहीं अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण के बाद दोनों नेता पदयात्रा करेंगे.
राहुल गांधी देश में मोहब्बत की बात करते हैं लेकिन यह शहर पूरा मोहब्बत का शहर है. हमारी लड़ाई संविधान बचाने की लड़ाई है, बीजेपी हटाओ देश को बचाओ. हमारी लड़ाई तभी सफल होगी जब उत्तर प्रदेश में बीजेपी हारेगी 80 हराओ लोकतंत्र बचाओ. इस दौरान मंच पर राहुल गांधी के साथ, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी मौजूद रहीं.
'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में अखिलेश यादव जी का स्वागत है।
— Congress (@INCIndia) February 25, 2024
आज बहुत ख़ुशी का दिन है।
हम सब मिलकर देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं।
: @priyankagandhi जी
📍 उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/jOBLEojY7T
इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि मुझे भीड़ में से एक लड़का आया और कहता है की मैं जानता हूँ कि आप क्या कर रहे हैं. मैंने पूछा कि मैं क्या कर रहा हूँ तो उसने कहा कि आप नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहे हैं. आज देश में नफरत का बाजार खुला हुआ है. इस देश में गरीबो के साथ अन्याय हो रहा है इसलिए हमने अपनी यात्रा में अन्याय शब्द को भी जोड़ दिया.
राहुल गांधी ने कहा कि आज देश में नफरत का बाजार खुला हुआ है. देश में भाई को भाई से लड़ाया जा रहा है. इस देश में गरीबो के साथ अन्याय हो रहा है इसलिए हमने अपनी यात्रा में अन्याय शब्द को भी जोड़ दिया. 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' में अखिलेश यादव का स्वागत है. आज बहुत खुशी का दिन है, हम सब मिलकर देश के लोकतंत्र और संविधान को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.