लखनऊ. सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बीजेपी सरकार पर लगातार हमलावर हैं. महंगाई, बेरोजगारी जैसे तमाम मुद्दों को लेकर अखिलेश लगातार सरकार पर निशाना साध रहे हैं. सपा प्रमुख ने शुक्रवार को भी सरकार को आड़े हाथ लिया है. 


उन्होंने एक ट्वीट कर कहा, "इधर बेकारी-बेरोज़गारी रिकार्ड तोड़ रही है, उधर महंगाई कमर तोड़ रही है. न मनरेगा में काम है, न स्किल मैपिंग का कहीं अता-पता है और न ही इंवेस्टमेंट मीट के निवेश का. व्यापार, कारोबार, दुकानदारी, कारीगरी सब ठप्प है. बंदरबांट में उलझी भाजपा सरकार से जनता को कोई उम्मीद भी नहीं है."






"कोरोना के साथ राजनीतिक संक्रमण से जूझ रहा है प्रदेश"
इससे पहले अखिलेश ने गुरुवार को भी बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने अपने एक लिखित बयान में कहा कि कोरोना काल में उत्तर प्रदेश गंभीर रुप से वायरस और राजनीतिक संक्रमण से जूझ रहा है. प्रदेश में बीजेपी सरकार के दिन अब ज्यादा नहीं बचे हैं. उनका कहना है की राज्य में सीएम योगी आदित्यनाथ की पकड़ धीमी पड़ती जा रही है. वहीं कोरोनाकाल में पूरी तरह से फेल होने के कारण आगामी विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा देगी.


ये भी पढ़ें:


अखिलेश यादव ने साधा योगी सरकार पर निशाना, कहा- कोरोना के साथ राजनीतिक संक्रमण से जूझ रहा है प्रदेश


बस्ती: मेडिकल कॉलेज से गायब हो गए 40 जंबो ऑक्सीजन सिलेंडर, अधिकारियों को नहीं लगी भनक